25 January Breaking News: शनिवार को देश और दुनिया में घटने वाली बड़ी खबरों के बारे में अहम अपडेट्स पढ़ने के लिए हमारे इसी लाइव ब्लॉग के साथ बने हैं. यहां हम आपको मुख्तसर अंदाज में तमाम बड़ी खबरें सही समय पर मुहैया कराएंगे.
Trending Photos
25 January Breaking News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर आपको संबोधित करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है. पिछले 75 वर्षों से संविधान ने हमारी प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है. संविधान लागू होने के बाद के ये 75 वर्ष हमारे युवा गणतंत्र की सर्वांगीण प्रगति के साक्षी हैं. इसके अलावा आज पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. विजेताओं को पीएम मोदी ने बधाई भी दी है.
तिरंगे की रोशनी से नहाया इंडिया गेट
WATCH दिल्ली: 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंडिया गेट को तिरंगे के रंग वाली लाइटों से सजाया गया। pic.twitter.com/ChCJFUKWEt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
पीएम मोदी ने दी पद्म पुरस्कार पाने वालों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सभी पद्म पुरस्कार पाने वालों को बधाई दी और कहा कि भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और जश्न मनाने पर गर्व है. केंद्र सरकार ने इस साल सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री समेत कुल 139 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और जश्न मनाने पर गर्व है. उनका समर्पण और धैर्य वास्तव में प्रेरक है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवीनता का पर्याय है, जिसने अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और समाज की निस्वार्थ सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं.’’ सुजुकी के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी, लोक गायिका शारदा सिन्हा और प्रसिद्ध लेखक एम टी वासुदेवन नायर को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.
हमें आत्मनिर्भर बनना है
WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री की सोच है कि अगर हमें आत्मनिर्भर बनना है और विकसित भारत बनाना है तो हमें गांवों को सशक्त और विकसित करना होगा। इसलिए हम गांवों के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। वित्त आयोग की सिफारिश पर हमने पंचायतों को दी… pic.twitter.com/noo3hSJgAG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
पद्म पुरस्कारों की मंजूरी
राष्ट्रपति ने सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री सहित 139 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है.
दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
कोचिंग संस्थान के अचानक बंद होने के बाद 250 से अधिक लोगों द्वारा ‘फिटजी’ के पूर्वी दिल्ली स्थित केंद्र पर धोखाधड़ी और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की है. जानकारी के अनुसार कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है.
इतने लोगों को मिलेगा पद्मश्री
गृह मंत्रालय ने तीस गुमनाम नायकों को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा.
इन्हें दिया जाएगा पद्मश्री
पद्मश्री से सम्मानित किये जाने वालों की लिस्ट में गोवा के 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लीबिया लोबो सरदेसाई और पश्चिम बंगाल के ढाक वादक गोकुल चंद्र दास का नाम भी शामिल. कुवैत की योग साधिका शेखा ए जे अल सबा और उत्तराखंड के ट्रैवल ब्लॉगर दंपति ह्यूग और कोलीन गैंटजर को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. नगालैंड के फल किसान एल हैंगथिंग, पुडुचेरी के वादक पी दत्चनमूर्ति को भी पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. मध्यप्रदेश की सामाजिक उद्यमी सैली होलकर, मराठी लेखक मारुति भुजंगराव चितमपल्ली को पद्मश्री देने की घोषणा.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
मैं, एक बार फिर आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देती हूं. देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिकों के साथ-साथ सीमाओं के भीतर देश को सुरक्षित रखने वाले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मैं बधाई देती हूं. न्यायपालिका, सिविल सेवाओं तथा विदेशों में हमारे मिशनों के सदस्यों को भी मेरी बधाई.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति देश को संबोधित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से संविधान ने हमारी प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है. संविधान लागू होने के बाद के ये 75 वर्ष हमारे युवा गणतंत्र की सर्वांगीण प्रगति के साक्षी हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेक्षण
WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/QcB8ud2Gh9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
चीन ने दी अमेरिका को चेतावनी
चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका के नये विदेश मंत्री को परोक्ष चेतावनी देते हुए उनसे ‘जिम्मेदाराना व्यवहार’ करने के लिए कहा है. विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को एक फोन कॉल में यह संदेश दिया. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक के रूप में मार्को रुबियो के नाम की पुष्टि के बाद दोनों के बीच यह पहली बातचीत थी. विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वांग ने रुबियो से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप जिम्मेदाराना व्यवहार करेंगे.
महिलाओं को दी जाएगी सम्मान राशि
WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "... भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपने संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को सिद्धी तक लेकर जाएगी। हमारे संकल्प पत्र में बहुत दूरगामी और दृष्टि वाले संकल्पों को लिया गया है... महिलाओं को मात्र 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा और सालाना 2… pic.twitter.com/3iGIDfVEqy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
घोषणा पत्र के विमोचन के दौरान बोले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का तीसरा भाग जारी किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में खोखले वादे नहीं, दिल्ली में किए जाने वाले कामों की सूची है. उन्होंने कहा कि
केंद्र ने दिल्ली में सड़कें बनाने पर 41,000 करोड़ रुपये, रेलवे लाइन बिछाने पर 15,000 करोड़ रुपये और हवाई अड्डे बनाने पर 21,000 करोड़ रुपये खर्च किए. मैं दोहराना चाहता हूं कि दिल्ली में गरीबों के लिए कोई कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी और भाजपा अपने वादे पूरे करेगी.
अमित शाह ने साधा आप पर निशाना
WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने उपस्थित होते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से… pic.twitter.com/oqJLeYGe8y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2025
हमास ने महिला सैनिकों को छोड़ा
हमास ने इजराइल की चार महिला सैनिकों को भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया है.
रद्द किए गए शरद पवार के सभी कार्यक्रम
शरद पवार को खांसी के कारण बोलने में दिक्कत हो रही है. भाषण देने में भी दिक्कत हो रही है. इस वजह से अगले 4 दिनों के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
दिल्ली: वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा,'राज्यसभा के सभापति ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मैंने सभापति को बताया है कि मेरा इस्तीफा स्वैच्छिक, स्वतःस्फूर्त है और इसमें कोई जोर-जबरदस्ती या दबाव नहीं है और मैंने अपना इस्तीफा केवल व्यक्तिगत कारणों से दिया है. हां, मैंने कल अपने पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी गारू से बात की है. मैंने उन्हें विस्तार से बताया है कि मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला क्यों किया है और उन्होंने मुझे ऐसा न करने की सलाह दी है. इस तथ्य के बावजूद कि उन्होंने मुझे ऐसा न करने के लिए कहा है, मैंने अपना फैसला जारी रखा है और मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है और मैं राजनीति छोड़ दूंगा.'
#WATCH | Delhi: YSRCP Rajya Sabha MP Vijaysai Reddy says, "...The Chairman of Rajya Sabha has accepted my resignation. I have told the Chairman that my resignation is voluntary, spontaneous and there is no coercion or pressure and I have given my resignation only due to personal… https://t.co/GmtKDLMBxS pic.twitter.com/v930V8V3RD
— ANI (@ANI) January 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'हमने (भारत-इंडोनेशिया) फिनटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने का फैसला किया है. भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंध हजारों साल पुराने हैं. मुझे खुशी है कि इंडोनेशिया के बोरोबुदुर बौद्ध मंदिर के बाद अब हम प्रम्बानन हिंदू मंदिर के संरक्षण में भी योगदान देंगे. साथ ही वर्ष 2025 को भारत-आसियान पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. इससे भारत और इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. हम दोनों शांति सुरक्षा समृद्धि और कानून के शासन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सहमत हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार नेविगेशन की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जानी चाहिए.'
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "...We (India-Indonesia) have decided to further strengthen cooperation in areas such as Fintech, Artificial Intelligence, Internet of Things and Digital Public Infrastructure...The relations between India and Indonesia are thousands of… pic.twitter.com/LxMk2GPQHV
— ANI (@ANI) January 25, 2025
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा,'मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए महान सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं. आज राष्ट्रपति ने मुझे बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार व मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन, बहुत स्पष्ट चर्चा हुई. हमने साझा हित के कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की, जिसमें हम आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं. मैंने अपनी टीम को नौकरशाही, अत्यधिक विनियमन को तेज करने, उसे कम करने और भारत और इंडोनेशिया के साझा द्विपक्षीय हितों को सबसे आगे रखने के निर्देश दिए हैं.'
#WATCH | Indonesian President Prabowo Subianto says "I would like to reiterate my highest gratitude for the great honour given to me in my first State Visit to India. I was received with great honour today by the President. We had a very intensive, very frank discussion between… pic.twitter.com/1c27UOeMZs
— ANI (@ANI) January 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'2018 में इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में आगे बढ़ाया. आज राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई. रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हमने रक्षा, विनिर्माण और आपूर्ति में मिलकर काम करने का फैसला किया है. हमने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी और डी-रेडिकलाइजेशन में सहयोग पर भी जोर दिया है. समुद्री सुरक्षा में आज हस्ताक्षरित समझौते से अपराध की रोकथाम, खोज, बचाव और क्षमता निर्माण में हमारा सहयोग और मजबूत होगा. पिछले कुछ वर्षों में हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ा है और पिछले साल यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "During my visit to Indonesia in 2018, we took our partnership forward in the form of a Comprehensive Strategic Partnership. Today, there was a comprehensive discussion with President Prabowo on various aspects of mutual cooperation. To… pic.twitter.com/kC8RxTcfct
— ANI (@ANI) January 25, 2025
महाराष्ट्र: गोरेगांव ईस्ट के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.
#WATCH | Maharashtra: A fire broke out in Goregaon East's Khadakpada furniture market. Fire tenders are at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/GgaaMhFuAa
— ANI (@ANI) January 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की मौजूदगी में दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'इंडोनेशिया भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि देश था और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जब हम गणतंत्र के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं तो इंडोनेशिया एक बार फिर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा है. मैं राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो का भारत में स्वागत करता हूं.'
वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. रेड्डी ने कल ऐलान कया था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया,'मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. मेरा इस्तीफा किसी पद/पद, लाभ या आर्थिक लाभ के लिए नहीं है. यह निर्णय पूरी तरह से व्यक्तिगत है. मुझ पर कोई दबाव, जबरदस्ती या अनुचित प्रभाव नहीं डाला गया है.'
दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi: Prabowo Subianto, President of Indonesia lays a wreath at Raj Ghat and pays tribute to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/m16zDsYwFf
— ANI (@ANI) January 25, 2025
दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा,'इंडोनेशिया भारत को अपना बहुत अच्छा मित्र मानता है. भारत उन पहले देशों में से एक था, शायद पहला देश जिसने हमारी स्वतंत्रता को मान्यता दी, स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष में हमारा समर्थन किया, हम कभी नहीं भूलेंगे कि भारत ने हमारी मदद के लिए क्या किया. मैं आज बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं दोगुना सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि कल मैं आपके गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनूंगा. मैं भारत के साथ सहयोग, साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'
#WATCH | Delhi: Prabowo Subianto, President of Indonesia says, "... Indonesia considers India a very great friend. India was one of the first countries, maybe the first country to recognize our independence, to support us in our struggle for independence, we will never forget… pic.twitter.com/Gmr6sTQYjB
— ANI (@ANI) January 25, 2025
दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. प्रबोवो भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
#WATCH | Delhi: Prabowo Subianto, President of Indonesia receives a ceremonial welcome at the forecourt of Rashtrapati Bhavan
The Indonesian President is on his first State Visit to India. He will be the Chief Guest for India's 76th Republic Day celebrations.
(Source: DD) pic.twitter.com/VYsK4aFcnx
— ANI (@ANI) January 25, 2025
दिल्ली की सीएम आतिशी ने छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
#WATCH | Delhi CM Atishi unfurls the national flag during the Delhi government's Republic Day celebrations at Chhatrasal Stadium pic.twitter.com/rTnZK6HK99
— ANI (@ANI) January 25, 2025
दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
#WATCH | Delhi: Prabowo Subianto, President of Indonesia meets President Droupadi Murmu, PM Narendra Modi at the forecourt of Rashtrapati Bhavan
(Source: DD) pic.twitter.com/FpMTmqdKdz
— ANI (@ANI) January 25, 2025
अजमेर: अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर गोलीबारी की. विष्णु गुप्ता ने कहा,'मैं दिल्ली की तरफ जा रहा था. मैंने बाइक पर 2 लोगों को देखा और जैसे ही मैंने गोलीबारी की आवाज़ सुनी, मैंने ड्राइवर से कार की गति बढ़ाने को कहा. बाद में वे भाग गए. यह मुझे अजमेर दरगाह मामले को आगे बढ़ाने से रोकने के लिए एक सुनियोजित साजिश है. इससे पहले भी मुझे केस वापस लेने की धमकियां मिली थीं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: Hindu Sena national president Vishnu Gupta says, "I was going towards Delhi. I saw 2 people on a bike and as soon as I heard the sound of firing, I asked the driver to speed up the car. Later they fled. This is a well-planned conspiracy to stop me from… pic.twitter.com/OiCZXuLS7M
— ANI (@ANI) January 25, 2025
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC), मुंबई को हकीम समिति के ज़रिए निर्धारित फार्मूले के मुताब कस्टेज परिवहन सेवाओं के लिए किराया दरों में 14.95 फीसद के इजाफे की मंजूरी दी गई है. राज्य परिवहन प्राधिकरण ने निर्देश दिया है कि नया किराया 25 जनवरी 2025 (24 जनवरी, 2025 की मध्यरात्रि के बाद) से लागू होगी.
Maharashtra State Road Transport Corporation (MSRTC), Mumbai, has been granted approval for a 14.95% increase in the fare rates for stage transport services, as per the formula determined by the Hakim Committee. The State Transport Authority has directed that this fare increase…
— ANI (@ANI) January 25, 2025
उत्तराखंड में 23 जनवरी को हुए निकाय चुनावों के आज नतीजे आने हैं. 11 नगर निगमों समेत 100 नगर निकायों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां देखिए देहरादून के काउंटिंग सेंटर का मंजर.
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: Counting of votes started for 100 municipal bodies including 11 municipal corporations in Uttarakhand.
Voting for these municipal corporations and municipal bodies was held on 23 January. pic.twitter.com/aytVQPd7vY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2025
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को ढेर कर दिया. पिछले 10 दिनों से पुलिस नईम की तलाश में जुटी थी. मेरठ में 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, उसकी 3 बेटियों और पत्नी की नृशंस हत्या का बदमाश नईम मुख्य आरोपी है. लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने सुबह तड़के लगभग 3.45 मुठभेड़ में नईम बाबा को मार गिराया है.
जम्मू और कश्मीर: भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया. यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज से भी होकर गुजरेगी जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है और चेनाब ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. ट्रेन को खास तौर पर कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Indian Railways begins the trial run of the first Vande Bharat train from Shri Mata Vaishno Devi Railway Station Katra to Srinagar
The train will also pass through Anji Khad Bridge which is India's first cable-stayed rail bridge and Chenab Bridge… pic.twitter.com/09ggZdMBUK
— ANI (@ANI) January 25, 2025
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है. आईएमडी के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है और मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog covers the National Capital.
As per the IMD, the minimum temperature for today is 9°C with a forecast of moderate fog.
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/2ENu7v574L
— ANI (@ANI) January 25, 2025
महाराष्ट्र: भंडारा में आज आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. भंडारा में आयुध फैक्ट्री के बाहर के दृश्य.
#WATCH | Maharashtra: 8 people died and 5 got injured in a blast in Ordnance Factory in Bhandara today. The injured people were brought to the hospital.
Visuals from outside the Ordnance Factory in Bhandara. pic.twitter.com/RQt5F1ff1q
— ANI (@ANI) January 25, 2025
दिल्ली में शनिवार को साफ मौसम के साथ सुबह की शुरुआत हुई. अक्षरधाम मंदिर क्षेत्र से सुबह के दृश्य.
VIDEO | Delhi wakes up to clear weather. Early morning visuals from Akshardham Temple area.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/SPlG5umViA
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2025
आध्यात्मिक गुरु स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने प्रयागराज में प्रार्थना की.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | UP: Spiritual leader Swami Govind Dev Giriji Maharaj offers prayer, in Prayagraj pic.twitter.com/coKjMSUM6W
— ANI (@ANI) January 25, 2025
शनिवार को दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा संकल्प पत्र (घोषणापत्र) के तीसरे भाग का अनावरण करेंगे. भाजपा दिल्ली के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 20000 लीटर मुफ्त पानी देने का वादा कर सकती है. इसके अलावा भी अमित शाह दिल्ली में चुनाव से संबंधित अन्य प्रोग्राम्स में भी हिस्सा लेंगे. शाम साढ़े 4 बजे राजौरी गार्डन में जनसभा. इसके बाद 6.30 बजे डीडीए पार्क, नेता सुभाष पैलेस में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह (सुबह 10.30 बजे) के दौरान मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. इस प्रोग्राम में कई मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और स्कूली बच्चे भाग लेंगे. इस कार्यक्रम और 26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में यातायात संबंधी सलाह जारी की गई है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.