Aaj Ki Taza Khabar: पीएम मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई
Advertisement
trendingNow12615720

Aaj Ki Taza Khabar: पीएम मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई

25 January Breaking News: शनिवार को देश और दुनिया में घटने वाली बड़ी खबरों के बारे में अहम अपडेट्स पढ़ने के लिए हमारे इसी लाइव ब्लॉग के साथ बने हैं. यहां हम आपको मुख्तसर अंदाज में तमाम बड़ी खबरें सही समय पर मुहैया कराएंगे. 

Aaj Ki Taza Khabar: पीएम मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई
LIVE Blog

25 January Breaking News:  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर आपको संबोधित करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है. पिछले 75 वर्षों से संविधान ने हमारी प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है. संविधान लागू होने के बाद के ये 75 वर्ष हमारे युवा गणतंत्र की सर्वांगीण प्रगति के साक्षी हैं. इसके अलावा आज पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. विजेताओं को पीएम मोदी ने बधाई भी दी है. 

 

 

 
25 January 2025
23:15 PM

तिरंगे की रोशनी से नहाया इंडिया गेट

 

22:41 PM

पीएम मोदी ने दी पद्म पुरस्कार पाने वालों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सभी पद्म पुरस्कार पाने वालों को बधाई दी और कहा कि भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और जश्न मनाने पर गर्व है. केंद्र सरकार ने इस साल सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री समेत कुल 139 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और जश्न मनाने पर गर्व है. उनका समर्पण और धैर्य वास्तव में प्रेरक है. प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवीनता का पर्याय है, जिसने अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और समाज की निस्वार्थ सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं.’’ सुजुकी के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी, लोक गायिका शारदा सिन्हा और प्रसिद्ध लेखक एम टी वासुदेवन नायर को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.

22:10 PM

हमें आत्मनिर्भर बनना है

 

21:10 PM

पद्म पुरस्कारों की मंजूरी

राष्ट्रपति ने सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री सहित 139 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है. 

20:45 PM

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच 

कोचिंग संस्थान के अचानक बंद होने के बाद 250 से अधिक लोगों द्वारा ‘फिटजी’ के पूर्वी दिल्ली स्थित केंद्र पर धोखाधड़ी और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की है. जानकारी के अनुसार कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है. 

20:19 PM

इतने लोगों को मिलेगा पद्मश्री

गृह मंत्रालय ने तीस गुमनाम नायकों को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा. 

19:51 PM

इन्हें दिया जाएगा पद्मश्री 

पद्मश्री से सम्मानित किये जाने वालों की लिस्ट में गोवा के 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लीबिया लोबो सरदेसाई और पश्चिम बंगाल के ढाक वादक गोकुल चंद्र दास का नाम भी शामिल. कुवैत की योग साधिका शेखा ए जे अल सबा और उत्तराखंड के ट्रैवल ब्लॉगर दंपति ह्यूग और कोलीन गैंटजर को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. नगालैंड के फल किसान एल हैंगथिंग, पुडुचेरी के वादक पी दत्चनमूर्ति को भी पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. मध्यप्रदेश की सामाजिक उद्यमी सैली होलकर, मराठी लेखक मारुति भुजंगराव चितमपल्ली को पद्मश्री देने की घोषणा. 

19:26 PM

राष्ट्रपति ने दी बधाई

मैं, एक बार फिर आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देती हूं. देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिकों के साथ-साथ सीमाओं के भीतर देश को सुरक्षित रखने वाले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मैं बधाई देती हूं. न्यायपालिका, सिविल सेवाओं तथा विदेशों में हमारे मिशनों के सदस्यों को भी मेरी बधाई. 

19:11 PM

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति देश को संबोधित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों से संविधान ने हमारी प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है. संविधान लागू होने के बाद के ये 75 वर्ष हमारे युवा गणतंत्र की सर्वांगीण प्रगति के साक्षी हैं. 

 

19:01 PM

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया हवाई सर्वेक्षण

 

17:39 PM

चीन ने दी अमेरिका को चेतावनी

चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका के नये विदेश मंत्री को परोक्ष चेतावनी देते हुए उनसे ‘जिम्मेदाराना व्यवहार’ करने के लिए कहा है.  विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को एक फोन कॉल में यह संदेश दिया. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक के रूप में मार्को रुबियो के नाम की पुष्टि के बाद दोनों के बीच यह पहली बातचीत थी. विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, वांग ने रुबियो से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप जिम्मेदाराना व्यवहार करेंगे. 

16:57 PM

महिलाओं को दी जाएगी सम्मान राशि

 

16:24 PM

घोषणा पत्र के विमोचन के दौरान बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र का तीसरा भाग जारी किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में खोखले वादे नहीं, दिल्ली में किए जाने वाले कामों की सूची है. उन्होंने कहा कि 
केंद्र ने दिल्ली में सड़कें बनाने पर 41,000 करोड़ रुपये, रेलवे लाइन बिछाने पर 15,000 करोड़ रुपये और हवाई अड्डे बनाने पर 21,000 करोड़ रुपये खर्च किए. मैं दोहराना चाहता हूं कि दिल्ली में गरीबों के लिए कोई कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी और भाजपा अपने वादे पूरे करेगी. 

15:52 PM

अमित शाह ने साधा आप पर निशाना

 

15:23 PM

हमास ने महिला सैनिकों को छोड़ा

हमास ने इजराइल की चार महिला सैनिकों को भीड़ के सामने परेड कराने के बाद रेड क्रॉस को सौंप दिया है. 

15:02 PM

रद्द किए गए शरद पवार के सभी कार्यक्रम

शरद पवार को खांसी के कारण बोलने में दिक्कत हो रही है. भाषण देने में भी दिक्कत हो रही है. इस वजह से अगले 4 दिनों के उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. 

14:00 PM

इस्तीफे के बाद क्या बोले विजयसाई रेड्डी

दिल्ली: वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा,'राज्यसभा के सभापति ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मैंने सभापति को बताया है कि मेरा इस्तीफा स्वैच्छिक, स्वतःस्फूर्त है और इसमें कोई जोर-जबरदस्ती या दबाव नहीं है और मैंने अपना इस्तीफा केवल व्यक्तिगत कारणों से दिया है. हां, मैंने कल अपने पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी गारू से बात की है. मैंने उन्हें विस्तार से बताया है कि मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला क्यों किया है और उन्होंने मुझे ऐसा न करने की सलाह दी है. इस तथ्य के बावजूद कि उन्होंने मुझे ऐसा न करने के लिए कहा है, मैंने अपना फैसला जारी रखा है और मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है और मैं राजनीति छोड़ दूंगा.'

13:42 PM

भारत और इंडोनेशिया के बीच हुए अहम समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'हमने (भारत-इंडोनेशिया) फिनटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने का फैसला किया है. भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंध हजारों साल पुराने हैं. मुझे खुशी है कि इंडोनेशिया के बोरोबुदुर बौद्ध मंदिर के बाद अब हम प्रम्बानन हिंदू मंदिर के संरक्षण में भी योगदान देंगे. साथ ही वर्ष 2025 को भारत-आसियान पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. इससे भारत और इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. हम दोनों शांति सुरक्षा समृद्धि और कानून के शासन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सहमत हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार नेविगेशन की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जानी चाहिए.'

13:40 PM

क्या बोले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो?

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा,'मैं भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा में मुझे दिए गए महान सम्मान के लिए अपनी सर्वोच्च कृतज्ञता दोहराना चाहता हूं. आज राष्ट्रपति ने मुझे बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार व मेरे और मेरी सरकार के बीच बहुत गहन, बहुत स्पष्ट चर्चा हुई. हमने साझा हित के कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की, जिसमें हम आर्थिक क्षेत्र में सहयोग के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं. मैंने अपनी टीम को नौकरशाही, अत्यधिक विनियमन को तेज करने, उसे कम करने और भारत और इंडोनेशिया के साझा द्विपक्षीय हितों को सबसे आगे रखने के निर्देश दिए हैं.'

13:35 PM

भारत-इंडोनेशिया में सहयोग और मजबूत होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'2018 में इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में आगे बढ़ाया. आज राष्ट्रपति प्रबोवो के साथ आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई. रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हमने रक्षा, विनिर्माण और आपूर्ति में मिलकर काम करने का फैसला किया है. हमने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी और डी-रेडिकलाइजेशन में सहयोग पर भी जोर दिया है. समुद्री सुरक्षा में आज हस्ताक्षरित समझौते से अपराध की रोकथाम, खोज, बचाव और क्षमता निर्माण में हमारा सहयोग और मजबूत होगा. पिछले कुछ वर्षों में हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ा है और पिछले साल यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया.'

13:30 PM

गोरेगांव ईस्ट में फर्नीचर मार्केट में लगी आग

महाराष्ट्र: गोरेगांव ईस्ट के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में आग लग गई. दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.

11:58 AM

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के साथ प्रोग्राम में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की मौजूदगी में दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'इंडोनेशिया भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि देश था और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जब हम गणतंत्र के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं तो इंडोनेशिया एक बार फिर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा है. मैं राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो का भारत में स्वागत करता हूं.'

11:39 AM

राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने दिया इस्तीफा

वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. रेड्डी ने कल ऐलान कया था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया,'मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. मेरा इस्तीफा किसी पद/पद, लाभ या आर्थिक लाभ के लिए नहीं है. यह निर्णय पूरी तरह से व्यक्तिगत है. मुझ पर कोई दबाव, जबरदस्ती या अनुचित प्रभाव नहीं डाला गया है.'

fallback

10:58 AM

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

10:53 AM

क्या बोले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति?

दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने कहा,'इंडोनेशिया भारत को अपना बहुत अच्छा मित्र मानता है. भारत उन पहले देशों में से एक था, शायद पहला देश जिसने हमारी स्वतंत्रता को मान्यता दी, स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष में हमारा समर्थन किया, हम कभी नहीं भूलेंगे कि भारत ने हमारी मदद के लिए क्या किया. मैं आज बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं दोगुना सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि कल मैं आपके गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बनूंगा. मैं भारत के साथ सहयोग, साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'

10:50 AM

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत

दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. प्रबोवो भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

10:18 AM

आतिशी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

दिल्ली की सीएम आतिशी ने छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

09:39 AM

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति

दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

09:08 AM

अजमेर में हिंदू सेना के अध्यक्ष पर हमला

अजमेर: अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर गोलीबारी की. विष्णु गुप्ता ने कहा,'मैं दिल्ली की तरफ जा रहा था. मैंने बाइक पर 2 लोगों को देखा और जैसे ही मैंने गोलीबारी की आवाज़ सुनी, मैंने ड्राइवर से कार की गति बढ़ाने को कहा. बाद में वे भाग गए. यह मुझे अजमेर दरगाह मामले को आगे बढ़ाने से रोकने के लिए एक सुनियोजित साजिश है. इससे पहले भी मुझे केस वापस लेने की धमकियां मिली थीं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.

08:51 AM

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC), मुंबई को हकीम समिति के ज़रिए निर्धारित फार्मूले के मुताब कस्टेज परिवहन सेवाओं के लिए किराया दरों में 14.95 फीसद के इजाफे की मंजूरी दी गई है. राज्य परिवहन प्राधिकरण ने निर्देश दिया है कि नया किराया 25 जनवरी 2025 (24 जनवरी, 2025 की मध्यरात्रि के बाद) से लागू होगी.

08:46 AM

उत्तराखांड नगर निकायों के वोटों की गिनती शुरू

उत्तराखंड में 23 जनवरी को हुए निकाय चुनावों के आज नतीजे आने हैं.  11 नगर निगमों समेत 100 नगर निकायों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां देखिए देहरादून के काउंटिंग सेंटर का मंजर.

08:45 AM

मेरठ: पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को ढेर कर दिया. पिछले 10 दिनों से पुलिस नईम की तलाश में जुटी थी. मेरठ में 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, उसकी 3 बेटियों और पत्नी की नृशंस हत्या का बदमाश नईम मुख्य आरोपी है. लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने सुबह तड़के लगभग 3.45 मुठभेड़ में नईम बाबा को मार गिराया है.

08:03 AM

कटरा टू श्रीनगर वंदे भारत का ट्रायल

जम्मू और कश्मीर: भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया. यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज से भी होकर गुजरेगी जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है और चेनाब ब्रिज जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. ट्रेन को खास तौर पर कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

07:51 AM

दिल्ली में तामपान 9 डिग्री

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है. आईएमडी के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है और मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

07:27 AM

भंडारा फैक्ट्री के बाहर का मंजर

महाराष्ट्र: भंडारा में आज आयुध फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. भंडारा में आयुध फैक्ट्री के बाहर के दृश्य.

07:15 AM

दिल्ली शनिवार की सुबह साफ मौसम

दिल्ली में शनिवार को साफ मौसम के साथ सुबह की शुरुआत हुई. अक्षरधाम मंदिर क्षेत्र से सुबह के दृश्य.

07:03 AM

आध्यात्मिक गुरु स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने प्रयागराज में प्रार्थना की.

06:41 AM

कोहरे के चलते कई ट्रेनें रद्द

शनिवार को दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

06:41 AM

आज दिल्ली के दंगल में अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा संकल्प पत्र (घोषणापत्र) के तीसरे भाग का अनावरण करेंगे. भाजपा दिल्ली के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 20000 लीटर मुफ्त पानी देने का वादा कर सकती है. इसके अलावा भी अमित शाह दिल्ली में चुनाव से संबंधित अन्य प्रोग्राम्स में भी हिस्सा लेंगे. शाम साढ़े 4 बजे राजौरी गार्डन में जनसभा. इसके बाद 6.30 बजे डीडीए पार्क, नेता सुभाष पैलेस में जनसभा को संबोधित करेंगे.

06:40 AM

आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह (सुबह 10.30 बजे) के दौरान मॉडल टाउन के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. इस प्रोग्राम में कई मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और स्कूली बच्चे भाग लेंगे. इस कार्यक्रम और 26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में यातायात संबंधी सलाह जारी की गई है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news