TTD News: चेन्नई के भक्त वर्धमान जैन ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 6 करोड़ दान दिए हैं. उन्होंने एसवीबीसी को पांच करोड़ रुपये और श्री वेंकटेश्वर गोसंरक्षण ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये दान में दिए.
Trending Photos
Tirupati: चेन्नई के एक श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को छह करोड़ रुपये दान में दिए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु वर्धमान जैन ने श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल (एसवीबीसी) को पांच करोड़ रुपये और श्री वेंकटेश्वर गोसंरक्षण ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये दान में दिए. उन्होंने मंदिर कमेटी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी की उपस्थिति में तिरुमाला मंदिर के भीतर रंगनायकुला मंडपम में दान के लिए डिमांड ड्राफ्ट सौंपे.
रविवार रात टीटीडी की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'तिरुमला मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में उन्होंने एसवीबीसी के लिए टीटीडी को पांच करोड़ रुपये और एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट के लिए एक करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट सौंपे.
श्रद्धालु जैन पहले भी दिए हैं दान
एसवीबीसी टीटीडी का टेलीविजन चैनल है जो असंख्य भक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण करके हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करता है, जबकि एसवी गोसंरक्षण ट्रस्ट गायों की रक्षा और इसके आध्यात्मिक महत्व पर जोर देने पर केंद्रित है. मंदिर ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा, दानकर्ता ने पहले भी टीटीडी के कई ट्रस्टों को योगदान दिया है.
भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की हुई मौत
ज्ञात हो इस महीने की शुरुआत में दो घटनाओं के बाद यह मंदिर काफी चर्चाओं में थी. 8 जनवरी को तिरुपति में भगदड़ हो गई थी, जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. जबकि दूसरी घटना 13 जनवरी को तिरुमाला लड्डू काउंटर पर आग लगने की वजह से हुई. इन घटनाओं को लेकर एक शुरुआत में अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल के नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई. हालांकि, बाद भारी विरोध के बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया. बावजूद इसके वर्धमान जैन जैसे श्रद्धालु के योगदान की वजह से टीटीडी धार्मिक और परोपकारी प्रयासों में सबसे आगे बना हुआ है. ( इनपुट भाषा से )