Binaca Geetmala: किशोर कुमार के बायकॉट के लिए जब बिनाका गीतमाला अचानक बंद हो गया... अमित शाह ने राज्यसभा में छेड़ दी इतनी पुरानी बात
Advertisement
trendingNow12562976

Binaca Geetmala: किशोर कुमार के बायकॉट के लिए जब बिनाका गीतमाला अचानक बंद हो गया... अमित शाह ने राज्यसभा में छेड़ दी इतनी पुरानी बात

Amit Shah's Fiery Response In Rajya Sabha: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए सदन के पटल पर कई पुराने किस्से सुनाते हुए विपक्ष को जमकर धोया.

Binaca Geetmala: किशोर कुमार के बायकॉट के लिए जब बिनाका गीतमाला अचानक बंद हो गया... अमित शाह ने राज्यसभा में छेड़ दी इतनी पुरानी बात

Amit Shah Attacks Congress Over Constitution: राज्यसभा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के आरोंपों पर पूछे गए हर सवाल का जवाब सदन के पटल पर रखते हुए कांग्रेस को जमकर धोया. 1947 से लेकर 2024 तक की जीवंत मिसालें देते हुए शाह ने कांग्रेस के 1947 से लेकर 2013 तक कांग्रेस सरकार के फैसलों का जिक्र करते हुए कहा, 'संविधान संशोधन के जरिए कांग्रेस ने देश की जनता के नागरिक अधिकारों का कत्ल किया. आपने (कांग्रेस नेताओं) पार्टी को तो परिवार की जागीर समझा ही है, संविधान को भी परिवार की जागीर समझ रखा है. संविधान के साथ ऐसा अन्याय दुनिया के किसी शासक ने नहीं किया होगा. उन्होंने आपातकाल को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा कि कई लोगों को इन्होंने जेल में डाल दिया था जिसमें से कई लोग आज इनके साथ बैठे हैं.

जब अचानक बंद हो गया बिनाका गीतमाला

अमित शाह ने कहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी के निर्वाचन को अयोग्य ठहरा दिया था. उस समय मैं तो छोटा था, इसलिए जेल में नहीं जाना पड़ा. मेरी आयु होती तो पूरे 19 महीने जेल में बंद रहना पसंद करता. ये सब मालूमात मुझे इसलिए पता चली क्योंकि मैं बचपन में बिनाका गीतमाला (Amit Shah on Binaca Geetmala) सुनता था. अचानक रेडियो पर वो प्रोग्राम बंद हो गया. मैंने घर में झगड़ा किया तो पता चला कि इंदिरा गांधी और किशोर कुमार का झगड़ा हो गया. उनकी आवाज अब नहीं सुनाई देगी. लता दीदी की आवाज में फिर से रिकॉर्डिंग हुई और तब यह कार्यक्रम शुरू हुआ.'

ये भी पढ़ें- चश्मा अगर विदेशी है तो संविधान में भारतीयता नहीं दिखेगी... संसद में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला!

पूरा भाषण यहां सुने-  

'चार साल में देश को बनाएंगे चौथे नंबर की इकोनॉमी'

कांग्रेस पार्टी को संविधान का गला घोटने वाली पार्टी बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हमारे संविधान दिवस मनाने पर ये लोग (कांग्रेस के नेता) सवाल करते हैं,  इनको मैं कहना चाहता हूं कि इसे जितनी बार स्मरण करोगे उतनी ही संविधान पर आस्था मजबूत होगी'. 

ये भी पढ़ें- बरेली नाथ नगरी या आला हजरत नगर? त्रिशूल लगाने के बाद अब ऐसे हैं हालात

अमित शाह ने ये भी कहा, 'देशभर में हजारों जगह नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों का नाम मिलेगा. हमने पीएम संग्रहालय बनाया और नेहरू की तस्वीर लगाने का काम भी हमने (मोदी सरकार) किया. भव्य राम मंदिर से काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण और 160 पुराने कानूनों को समाप्त करने का काम किया. हम पीछे नहीं गए, आप 14 वें नंबर पर छोड़कर गए थे, अटलजी 11वें नंबर पर लाए. आप 11वें नंबर पर बनाए रखे, हमने भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवे नंबर पर लाने का काम किया. वो दिन दूर नहीं जब मोदी सरकार के इसी कार्यकाल में हम चौथे नंबर की इकोनॉमी होंगे.'

Trending news