Advertisement
trendingPhotos2563072
photoDetails1hindi

Year Ender 2024: इस साल हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक समेत 5 सेलिब्रिटी के तलाक ने तोड़ा फैंस का दिल

Celebrity Divorce 2024: रुख्सती की दहलीज पर खड़ा साल 2024 कई मीठी और कड़वी यादों से भरा रहा. इस साल कई सितारे शादी के बंधन में बंधे, तो कई सितारों का बंधन उनके हमसफर के साथ हमेशा के लिए टूट गया और तलाक के बक्से में बंद हो गया. इन सितारों की लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जो फैंस को झटका देने वाले भी साबित हुए.

एआर रहमान-सायरा बानो

1/5
एआर रहमान-सायरा बानो

इस साल सबसे ज्यादा झटका देने वाली खबरों में से एक था एआर रहमान-सायरा बानो (AR Rahman-Saira Banu) का सेपरेशन. म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो के साथ तलाक लेने का फैसला किया. साल 1995 में रहमान और सायरा बानो ने निकाह किया था. उनके तीन बच्‍चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. 

जयम रवि और आरती

2/5
जयम रवि और आरती

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जयम रवि और आरती भी इस साल तलाक लेने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. जयम रवि और आरती ने साल 2009 में शादी रचाई थी. मैरिज के 25 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और सितंबर 2024 में अपने तलाक लेने का ऐलान किया.

धनुष-ऐश्वर्या

3/5
धनुष-ऐश्वर्या

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'थलाइवा' रजनीकांत के बेटी-दामाद भी इस साल तलाक ले चुके हैं. एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने साल 2022 में ही अपने अलग होने की घोषणा कर दी थी. 2024 में कोर्ट की तरफ से दोनों को ऑफिशियली तलाक की मंजूरी मिल गई.

हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक

4/5
हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक (Hardik Pandya-Natasa Stankovic) ने इसी साल जुलाई, 2024 में अपने तलाक का ऐलान कर दिया था. हार्दिक और नताशा ने 4 साल साथ रहने के बाद इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया था, इसमें काफी वक्त तक साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने की बात कही. दोनों को एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है.

ईशा देओल-भरत तख्तानी

5/5
ईशा देओल-भरत तख्तानी

ईशा देओल-भरत तख्तानी ने एक कॉमन स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की जानकारी दी थी. पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा था, “हमने आपसी रजामंदी के साथ अलग होने का फैसला किया है. हमारी जिंदगी में इस बदलाव की वजह से हम अपनी बेटियों पर इसका असर नहीं पड़ने देंगे."

इनपुट-आईएएनएस

ट्रेन्डिंग फोटोज़