मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और पीएम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1700659

मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और पीएम

मुजफ्फरपुर के कांटी, मीनापुर, मुसहरी और बोचहां प्रखंड क्षेत्र के लीची बगानों से पुष्ट, रसीली और गुद्दे वाली शाही लीची की तलाश शुरू कर दी गई है. इस साल करीब एक हजार पेटी लीची भेजने की योजना बनाई गई है.

मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और पीएम

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर शाही लीची का स्वाद इस बार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य लोग चखेंगे. जून के प्रथम सप्ताह में मुजफ्फरपुर की शाही लीची दिल्ली भेजने को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है.

बता दें कि मुजफ्फरपुर के कांटी, मीनापुर, मुसहरी और बोचहां प्रखंड क्षेत्र के लीची बगानों से पुष्ट, रसीली और गुद्दे वाली शाही लीची की तलाश शुरू कर दी गई है. इस साल करीब एक हजार पेटी लीची भेजने की योजना बनाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक, यहां से लीची पहले दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा, जहां से माननीयों के घरों तक लीची पहुंचाई जाएगी.

इसे लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर लीची टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में एक टीम का गठन किया गया है. इसमें उद्यान पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी एवं अन्य कई अधिकारी को शामिल किया गया है. मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोगों की एक कमेटी बनाई गई है. अच्छी बागवानी, जिसमें अच्छे फल लगे होंगे, उन्हें चिन्हित कर उसकी तुड़ाई की जाएगी. उसके बाद करीब 1000 पेटी लीची दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा जाएगा.

उन्होंने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में लीची दिल्ली के बिहार भवन पहुंच जाएगी. वहां से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल शाही लीची राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजी जाती है.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़िए- बिहार में मीट-भात की लड़ाई कोर्ट तक पहुंची, जदयू ने सम्राट चौधरी को भेजा लीगल नोटिस

 

Trending news