RJD में अब तेजस्‍वी युग की घोषणा, तेज प्रताप को नहीं मिली कोई पॉवर तो ड्राइवर बन गए!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607318

RJD में अब तेजस्‍वी युग की घोषणा, तेज प्रताप को नहीं मिली कोई पॉवर तो ड्राइवर बन गए!

Bihar Politics: राजद की कार्यकारिणी बैठक से ठीक पहले भी दोनों भाइयों के बीच पॉवर गेम को लेकर टशन नजर आया था. अब तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

तेजस्वी यादव-तेज प्रताप यादव

Lalu Yadav Family: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी दल राजद में अब तेजस्वी यादव युग की शुरूआत हो गई है. राजद में अब तेजस्वी के पास भी वो अधिकार होंगे, जो अभी तक सिर्फ लालू यादव के पास थे. इससे पार्टी पर तेजस्‍वी यादव की पकड़ और मजबूत होगी. वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप यादव के एक कार्यकर्ता की तरह पार्टी की सेवा करेंगे. सियासी गलियारों में इस बात की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, लालू यादव परिवार में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के बीच कई बार टशन देखने को मिला है, जिसमें बीच बचाव के लिए लालू यादव को कूद कर सामने आना पड़ा है.

राजद की कार्यकारिणी बैठक से ठीक पहले भी दोनों भाइयों के बीच पॉवर गेम को लेकर टशन नजर आया था. मीटिंग से पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर करके सीधे मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोक दिया था. इस रील में सरकार गिराने का दावा करते हुए तेज प्रताप को अगला मुख्यमंत्री बताया जा रहा है. रील में तेज प्रताप यादव एक सोफे पर शहंशाह के अंदाज में बैठे हैं. उनकी बायीं ओर एक महिला और दाहिनी ओर एक युवक बैठा है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, अब RJD में ऐसे नेताओं को नहीं मिलेगा प्रमोशन

इस रील की सियासी गलियारों में काफी चर्चा हुई थी. बीजेपी और जेडीयू ने इसको लेकर तेज प्रताप यादव पर तंज कसा था. अब राजद कार्यकारिणी बैठक में अधिकार मिलने के बाद तेजस्वी ने पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने और गलत बयानबाजी न करने की सख्त हिदायत दी है. वहीं कार्यकारिणी मीटिंग के बाद तेजस्वी जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठे तो उनके बड़े भाई तेजप्रताप ने स्टेरिंग की कमान संभाल लिया. यानी तेजप्रताप यादव बन तेजस्वी के ड्राइवर बन गए है. बता दें कि तेज प्रताप यादव पहले भी कह चुके हैं कि वह सारथी कृष्ण हैं और उनके भाई अर्जुन हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news