Patna News: बताया जा रहा है कि नाबालिग शौच के लिए जा रही थी. तभी गांव के ही एक युवक ने उसे दबोच लिया और सूनसान जगह में ले जाकर रेप किया.
Trending Photos
Patna Crime News: बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर प्रदेश की अपराधिक घटनाओं पर क्राइम बुलेटिन जारी करके सरकार को घेरते रहते हैं. वहीं सत्तापक्ष के नेता लालू का जंगलराज के बहाने इसे छिपाने का प्रयास करते रहते हैं. इन सबके बीच अपराध में कोई कमी नहीं आ रही है. पुलिस की नाकामी की वजह से राजधानी पटना में एक और नाबालिग को दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला. पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव से एक नाबालिक के साथ रेप की घटना सामने आई है. दरिंदे ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया, जब बच्ची शौच के लिए जा रही थी.
नाबालिक के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि नाबालिग शौच के लिए जा रही थी. तभी गांव के ही एक युवक ने उसे दबोच लिया और जबरन उठाकर खेत में ले गया. वहां बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया. कपड़ा निकलने पर पीड़िता ने शोर मचाया. जिस पर आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, पीनू डॉन को किया गिरफ्तार, एसपी कार्यालय लेकर पहुंची
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी तक फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मासूम पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. इसकी जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल इसके लिए हम लोग मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को भेजे हैं और पीड़िता के परिजनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर इसमें जांच के साथ करवाई किया जा रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!