Muzaffarpur Crime: छात्रा से छेड़खानी करने वाले फरार शिक्षक के घर बैंड बाजा के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607053

Muzaffarpur Crime: छात्रा से छेड़खानी करने वाले फरार शिक्षक के घर बैंड बाजा के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करने वाले फरार आरोपी शिक्षक के घर पुलिस बैंड बाजे के साथ पहुंची और घर पर कोर्ट से जारी इश्तेहार चिपकाया. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर अब भी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. 

 

छात्रा से छेड़खानी करने वाले फरार शिक्षक के घर बैंड बाजा के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सरकारी स्कूल के छात्र के साथ छेड़खानी करने वाले फरार आरोपी शिक्षक के गांव से लेकर शहर के घर पर पुलिस बैंड बाजा के साथ पहुंची और घर पर इश्तेहार चिपकाया. जब गांव में भारी संख्या में पुलिस बैंड बाजा के साथ पहुंची, तो गांव के लोग भी हक्का-बक्का रह गए कि आखिरकार पुलिस बारात की शक्ल में बैंड बाजा लेकर क्यों पहुंची है. जब आरोपी शिक्षक के घर पर पुलिस इश्तेहार चिपकाने लगी तो भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई. जबकि पुलिस ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी शिक्षक के घर इश्तिहार लगाने के बाद कहा कि अभी भी अगर आरोपी शिक्षक आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो फिर उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: पिकअप और लग्जरी कार से 10 लाख रुपये का 1050 लीटर विदेशी शराब बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल पूरा मामला बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनमा पंचायत का है, जहां के एक सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के द्वारा अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई थी. जब इस बात की भनक नाबालिक छात्रा के परिजनों को मिली तो आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पूरे मामले को लेकर नाबालिग छात्रा के परिजन सकरा थाना में आरोपी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी.

वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए लगातार सकरा थाना की पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से आरोपी शिक्षक लगातार फरार चल रहा था. अब मामले को लेकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोर्ट के द्वारा इश्तेहार जारी किया गया, तो पुलिस भी इश्तेहार जारी होने के बाद आज मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में एसडीपीओ पूर्वी 2 के मनोज सिंह और सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल बैंड बाजे के साथ भारी संख्या में बारात के शक्ल में पुलिस आरोपी शिक्षक के घर पर पहुंचे और आरोपी शिक्षक के घर पर इश्तेहार लगाया गया.

ये भी पढ़ें: बवाल है मोनालिसा की ये ओशन ब्लू रिवीलिंग ड्रेस में तस्वीरें! देखें Photo

पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि अगर आरोपी शिक्षक इश्तिहार लगाने के बाद भी कोर्ट या फिर थाने में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके घर की कुर्की  जब्ती की जाएगी.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news