Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा सिंह भोजपुरी की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक है, जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज करने वाली वाली अक्षरा ने कई भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम किया है. इनकी एक्टिंग, डांस और फेशियल एक्सप्रेशन के लोग दिवाने हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों को साक्षा किया है, जो अक्षरा के फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग अक्षरा की इन तस्वीरों पर काफी ज्यादा कमेंट और लाइक कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक अक्षरा की इन तस्वीरों को नहीं देखा है तो यहां देख लीजिए.
भोजपुरी की क्वीन कहे जाने वाली अक्षरा सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, जिसमें पावर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन और अन्य कलाकार शामिल हैं.
अक्षरा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत मात्र 16 साल के उम्र से की थी. इनका जन्म 30 अगस्त 1993 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. इनके माता-पिता भी भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. इनका परिवार वाले राजधानी पटना के रहने वाले हैं.
अक्षरा सिंह ने साल 2010 में आई भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. जिसके बाद इन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया. इन्होंने अभी तक भोजपुरी के 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
अक्षरा बेहतरीन अभिनय करने के साथ काफी अच्छी डांसर भी है, इसके साथ ही अभिनेत्री ने कई रैप गानों को भी गाया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अक्षरा की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, अक्षरा आए दिन अपने सोशल अकाउंट्स पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. यही वजह है कि अभिनेत्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
हाल ही में अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक आउटफिट में कुछ तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है. फोटो को शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन दिया 'मेरे ही जैसे क्या लगते हैं सारे'?
ट्रेन्डिंग फोटोज़