Dhanbad: नवोदय प्रवेश परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, बक्सर रैकेट की भूमिका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607089

Dhanbad: नवोदय प्रवेश परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, बक्सर रैकेट की भूमिका

बिहार के टुंडी में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. यह दोनों छात्र स्थानीय छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे. जांच में यह बात सामने आई कि यह धोखाधड़ी बक्सर के एक शिक्षक द्वारा संचालित रैकेट के तहत की जा रही थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Dhanbad News

धनबाद जिले के टुंडी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोल्हर में आयोजित नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. दोनों युवकों को मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्रारंभिक जांच में बक्सर के एक रैकेट का नाम सामने आया है, जिसका संचालन बक्सर के शिक्षक उदय कुमार द्वारा किया जा रहा था. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुटी है.

मजिस्ट्रेट दीपा सिन्हा के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब जवाहर नवोदय विद्यालय के आब्जर्वर दिनेश राम मुंडा को शक हुआ. उन्होंने जब गहन पूछताछ की, तो फर्जी परीक्षार्थियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पकड़े गए दोनों युवक बिहार के रोहतास और बक्सर जिलों से थे. समीर कुमार बक्सर जिले के ठेठाटांड के सुधांशु प्रधान के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, जबकि नीतीश कुमार हिमांशु प्रधान के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उन्होंने एडमिट कार्ड और आधार कार्ड में फोटो बदलकर परीक्षा में भाग लिया था. जांच के दौरान यह भी पता चला कि इन दोनों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए बक्सर के शिक्षक उदय कुमार से मदद ली थी.

टुंडी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोल्हर में कुल 143 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए पंजीकृत किया गया था, लेकिन केवल 111 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे थे. पुलिस अब इस मामले में आरोपी शिक्षक उदय कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

ये भी पढें- राहुल गांधी ने पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC छात्रों से की मुलाकात, कहा- 'मैं आपके साथ हूं'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news