रांची में नकली नोट के सिंडिकेट का भंडाफोड़, 3 अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607161

रांची में नकली नोट के सिंडिकेट का भंडाफोड़, 3 अपराधी गिरफ्तार

रांची पुलिस ने शहर में फर्जी नोटों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. ये आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे, जो दिल्ली से संचालित हो रहा था.

Fake note syndicate busted in Ranchi 3 criminals arrested

रांची से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने नकली नोटों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कुलदीप स्कूल के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोटों को बाजार में खपाने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम साहिल कुमार उर्फ करण, मो. साबिर उर्फ राजा और अब्बू हुजैफा उर्फ अफरिदी उर्फ आर्यन हैं. इनसे भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए हैं.

पुलिस के मुताबिक, इन अपराधियों के पास से लगभग चार लाख 99 हजार 800 रुपये के नकली नोट जब्त किए गए हैं. इसके अलावा, पुलिस ने दो असली नोट, एक बाइक और छह मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. ये अपराधी दिल्ली से ऑपरेट किए जा रहे एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे. इनका काम करने का तरीका कुछ इस तरह था कि एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट दिए जाते थे. नकली नोटों को गड्डी में असली नोट के ऊपर और नीचे रखकर असली नोट जैसा दिखाया जाता था.

सिटी एसपी राजकुमार मेहता के अनुसार, इस गिरोह का कारोबार पिछले एक साल से चल रहा था और इस गिरोह के कई सदस्य राजधानी रांची में सक्रिय थे. पुलिस ने अब इस गिरोह के सरगनाह तक पहुंचने के लिए जांच शुरू कर दी है. इन अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढें- राहुल गांधी ने पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC छात्रों से की मुलाकात, कहा- 'मैं आपके साथ हूं'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news