Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, अब RJD में ऐसे नेताओं को नहीं मिलेगा प्रमोशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607289

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, अब RJD में ऐसे नेताओं को नहीं मिलेगा प्रमोशन

Bihar Politics: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए गए हैं. इसके बाद तेजस्वी ने साफ कहा कि पार्टी में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अब अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में अपने पिता यानी राजद अध्यक्ष लालू यादव के बराबरी की पदवी मिल गई है. यानी अब पार्टी में तेजस्वी के पास भी वो अधिकार होंगे, जो अभी तक सिर्फ लालू यादव के पास थे. पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही तेजस्वी ने पार्टी नेताओं को अनुशासन में रहने और गलत बयानबाजी न करने की सख्त हिदायत दी है. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी ने साफ कहा कि पार्टी में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि फांकेबाजी करने वाले नेताओं को पद और जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही तेजस्वी ने आरजेडी नेताओं को बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही हर बूथ पर कम से कम दो क्रियाशील सदस्य बनाने के निर्देश को गंभीरता से लेने को कहा. साथ ही हर बूथ पर कमेटी बनाने पर भी जोर दिया गया.

ये भी पढ़ें- जाति जनगणना पर अशोक चौधरी ने राहुल गांधी को दिया सीधा जवाब

बता दें कि राजद की कार्यकारिणी बैठक में पार्टी संविधान में अहम संशोधन किए गए और तेजस्‍वी को कई अधिकार मिल गए. अब लालू प्रसाद यादव के साथ ही तेजस्‍वी यादव को भी अब चुनाव के दौरान पार्टी का सिंबल, नाम और कार्यक्रम तय करने का अधिकार मिल गया है. राजद के राष्‍ट्रीय महासचिव आलोक मेहता की ओर से पार्टी संविधान में संशोधन को लेकर प्रस्‍ताव पेश किया गया. संशोधन प्रस्‍ताव को बिना किसी विरोध के पास कर दिया गया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news