Bihar News: बिहार में आरजेडी के कई नेता एक सुर में संत-महंतों, देवी देवताओं और भगवानों को लेकर विवादित बयान देकर करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचा चुके हैं. ताजा मामले में आरजेडी (RJD) विधायक ने सरस्वती माता को लेकर टिप्पणी की है.
Trending Photos
RJD MLA Fateh Bahadur Singh controversial statement: बिहार (Bihar) की आरजेडी सरकार के नेताओं का सनातन विरोध किसी से छिपा नहीं है. इस बार RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. मां दुर्गा (Maa Durga) पर टिप्पणी कर बिहार और देश में बवाल करा चुके डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने इस बार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अपने हालिया बयान में फतेह बहादुर ने सरस्वती मैया पर सवाल खड़े किए हैं.
'स्कूलों में हो सावित्रीबाई की प्रॉर्थना, सरस्वती की नहीं'
औरंगाबाद के दाउदनगर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूजा चरित्रवान की होनी चाहिए न कि चरित्रहीनों की. वो यहीं नहीं रुके अपने विवादित बयान में उन्होंने आगे कहा, 'सरस्वती को ब्राह्मण ग्रंथों में ब्रह्मा की पुत्री बताया गया है और फिर ब्रह्मा ने उसी से शादी की. इसलिए सभी विद्यालयों में सरस्वती की जगह सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगनी चाहिए और स्कूलों में प्रार्थना भी सावित्रीबाई की ही होनी चाहिए. गौरतलब है कि डेहरी में 03 जनवरी को सावित्रीबाई फुले की मनायी जानेवाली जयंती के मौके पर वह यहां लोगों को आमंत्रित करने आए थे.
सनातन के अपमान पर भड़के लोग
आरजेडी नेता का ये विवादित बयान वायरल हो रहा है. लोग आरजेडी नेता से बयान पर माफी मांगने को कह रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने आरजेडी को घेरा है. आपको बताते चलें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी आरजेडी नेता ने ऐसा किया हो. इससे पहले कई आरजेडी नेता ऐसा कर चुके हैं. कुछ समय पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने श्रीरामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने रामचरितमानस को 'समाज में नफरत फैलानी' वाली किताब करार दिया था. इसके बाद बिहार की सियासत तेजी से गरमाई. विपक्ष में बैठी बीजेपी ने मंत्री पर निशाना साधा था.