बिहार: मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा, बागमती नदी में पलटी नाव; कई बच्चे लापता
Advertisement
trendingNow11871011

बिहार: मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा, बागमती नदी में पलटी नाव; कई बच्चे लापता

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'बचाव अभियान जारी है... मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी.'

बिहार: मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा, बागमती नदी में पलटी नाव; कई बच्चे लापता

Boat capsizes in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां बागमती नदी में एक नाव पलटने के बाद से कई बच्चे लापता हैं. बताया जा रहा है कि इस नाव पर 33 बच्चे सवार थे जो सभी स्कूल जा रहे थे. 

हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुजफ्फरपुर के आपदा प्रबंधन अधिकारी अजय कुमार ने बताया, '10 लोगों के लापता होने की सूचना है, अब तक 15-20 लोगों को बचाया गया है. तलाशी अभियान जारी है.' 

 

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'बचाव अभियान जारी है... मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है. राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी.'

 

मुजफ्फरपुर डीएम ने कहा है कि यह घटना आज सुबह 10.30-11 बजे के बीच की है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.  

Trending news