अमित शाह के भाषण की 'क्लिप' शेयर करने वाले कांग्रेसियों को X का नोटिस, दावा- MHA ने वीडियो हटाने को बोला
Advertisement
trendingNow12564737

अमित शाह के भाषण की 'क्लिप' शेयर करने वाले कांग्रेसियों को X का नोटिस, दावा- MHA ने वीडियो हटाने को बोला

Amit Shah Speech: कांग्रेस पार्टी और उसके कई नेताओं ने X (पहले Twitter) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण के एक हिस्से का वीडियो क्लिप शेयर किया था.

अमित शाह के भाषण की 'क्लिप' शेयर करने वाले कांग्रेसियों को X का नोटिस, दावा- MHA ने वीडियो हटाने को बोला

Amit Shah News: कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ वीडियो क्लिप साझा करने पर बुधवार को X से नोटिस मिला. विपक्षी सूत्रों ने कहा कि X (पहले Twitter) की चिट्ठी में गृह मंत्रालय (MHA) के साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से मिले नोटिस का हवाला दिया गया है . इसमें उनके द्वारा शेयर की गई सामग्री को भारत के कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने वाला करार देते हुए हटाने को कहा गया है. X या MHA की ओर से यह नोटिस भेजने की पुष्टि नहीं हुई है.

कांग्रेस के अनुसार, अपने पत्र में X ने यह भी कहा है कि वह इस मंच के माध्यम से अपने उपयोगकर्ताओं की बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में दृढ़ता से विश्वास करता है. कुछ कांग्रेस सांसदों और नेताओं ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पर चर्चा में शाह के जवाब का एक वीडियो क्लिप साझा किया था.

हम धमकियों से नहीं डरेंगे: कांग्रेस

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'हमने वीडियो को काटा या मर्ज नहीं किया... संसद में उन्होंने (शाह) जो कहा उसका दस्तावेजी हिस्सा ही हमने चलाया. इसमें संपादित हिस्सा कहां है? आप (भाजपा) लोग संपादित वीडियो चलाते हैं... आप गलत बयान देते हैं. आप राहुल गांधी के वीडियो संपादित करते हैं... आधिकारिक हैंडल से जिस तरह के वीडियो डाले जाते हैं, उसे देखकर हमें शर्म आती है... हम ऐसी धमकियों से नहीं डरेंगे. हमने कुछ भी गलत नहीं किया... आपने ट्विटर (एक्स) को लिखा और उनसे कहा कि हमसे हमारे बयान डिलीट करवाएं, आप हमें मेल भेज रहे हैं, आईटी मंत्रालय और गृह मंत्रालय इसमें शामिल हो गए हैं, क्या देश में इससे ज्यादा महत्वपूर्ण कोई मुद्दा नहीं है?'

शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, 'अभी एक फैशन हो गया है - आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.' उन्होंने भाजपा मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना रुख स्पष्ट किया. शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और राज्यसभा में आंबेडकर पर उनकी टिप्पणियों को गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत रत्न से लेकर स्मारकों तक... पलटवार करते हुए अमित शाह ने खोद डाला कांग्रेस का इतिहास

विपक्ष ने शाह के खिलाफ खोला मोर्चा

विपक्ष ने आंबेडकर से जुड़ी टिप्पणी के लिए शाह का इस्तीफा मांगा. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राजद, वाम दलों और शिवसेना (उबाठा) सहित लगभग सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में जोरदार ढंग से उठाया जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाह का जोरदार बचाव किया तो शाह ने भी विपक्ष खासकर कांग्रेस पर जवाबी हमला बोला. 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने राज्यसभा में शाह के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने के लिए एक नोटिस भी दिया. विपक्षी दलों ने इस विषय को लेकर दिल्ली और कई अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के निकट प्रदर्शन किया तथा ‘अमित शाह माफी मांगो, अमित शाह शर्म करो’ के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें: 'खरगे जी! मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलेगी, अभी 15 साल आपको वहीं बैठना है...'

बीजेपी और एनडीए के नेताओं का पलटवार

पीएम मोदी ने काफी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्षी दल का ‘दूषित इकोसिस्टम’ और ‘दुर्भावनापूर्ण झूठ’ उसके ‘कुकर्मों’ को नहीं छिपा सकता है. केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, अश्विनी वैष्णव और रवनीत बिट्टू ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर के जीवनकाल में और उसके बाद दशकों तक व्यवस्थित तरीके से उनका अपमान किया और उन्हें बदनाम किया. उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने बाबा साहेब और उनसे जुड़े सभी स्थानों का सम्मान किया है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने कांग्रेस पर एक बार फिर फर्जी विमर्श गढ़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया. वैष्णव ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'इसका जवाब देना चाहिए कि पंडित नेहरू ने डॉ. आंबेडकर के खिलाफ अभियान क्यों चलाया और उन्हें क्यों हराया? कांग्रेस ने 40 साल से अधिक समय तक डॉ. आंबेडकर को भारत रत्न देने से क्यों इनकार किया?'

यह भी पढ़ें: आंबेडकर..आंबेडकर..आंबेडकर, क्या घिर गए अमित शाह? अब राहुल और उद्धव ने खोला मोर्चा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बाबासाहेब आंबेडकर का सम्मान करने पर दूसरों को उपदेश देने से पहले आईने में देखना चाहिए. केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि विपक्ष का आंबेडकर का अनादर करने का इतिहास रहा है. बिट्टू ने कहा, 'विपक्ष पूरे देश में निराधार झूठ फैलाने का प्रयास कर रहा है. भारत रत्न बाबासाहेब आंबेडकर का अनादर करने का उनका इतिहास रहा है, जिन्हें भारत के कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इसका विवरण दस्तावेज में अच्छी तरह से अंकित है और आंबेडकर जी ने स्वयं इसके बारे में विस्तार से लिखा है.'

एनडीए के घटक दलों के सांसदों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने बुधवार को कहा, 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्हें देश हित की कोई चर्चा नहीं करनी है, उनका सिर्फ एक ही काम रह गया कि कैसे भी एक मुद्दे को पकड़कर झूठा नैरेटिव पेश किए जाए. लोकसभा चुनाव में भी हमने देखा था कि किस तरह झूठे नैरेटिव को बार-बार पेश करने की कोशिश की गई. अगर आज सही में कोई संविधान विरोधी और आरक्षण विरोधी हैं तो वह कांग्रेस हैं.'

भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की फेक वीडियो फैलाने व फेक प्रचार करने की आदत हो गई है. वह विदेशी ताकतों के आधार पर मुद्दा बनाकर अपने आपको बचाना चाहते हैं. मगर सबको पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. अंबेडकर को एक बार नहीं, बल्कि दो बार चुनाव में हराया है. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर अंबेडकर ने नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों दिया? अगर उन्होंने इस्तीफा दिया था तो इसके बाद संसद में इसका कारण बताने का भी मौका नहीं दिया. नेहरू ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया.'

यह भी पढ़ें: चौतरफा हमलों के बीच शाह की PC, बोले- कांग्रेस ने तथ्यों को AI से तोड़-मरोड़कर रखा

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस दिशाविहीन पार्टी है और उन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान उसने आरक्षण और संविधान के खतरे का झूठ प्रचार फैलाया था, अब उसका पर्दाफाश हो चुका है. कांग्रेस अपने किए पापों का पश्चाताप नहीं कर रही है, बल्कि उन पापों का आरोप दूसरे पर मढ़ने का षड्यंत्र करती है. भाजपा की सरकार में पंचतीर्थ को बनाकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नीति को स्पष्ट किया है. बाबा साहेब को भारत रत्न भी मिला है, उसके पीछे भी सरकार को भाजपा का समर्थन था. गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक-एक बिंदु का खुलासा किया था और कांग्रेस बैकफुट पर जाने के बजाय आज फिर से दुष्प्रचार लेकर सामने आ गई. ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस राज्यसभा और लोकसभा को नहीं चलने दे रही है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के कुकर्मों को देश के सामने लाने का काम किया. कांग्रेस ने जीवन भर दलितों, पिछड़ों और बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है. कांग्रेस ने कभी भी उन्हें सम्मान नहीं दिया. मंत्री परिषद से बाबा साहेब को हटना पड़ा और चुनाव में हराने का काम किया. उन्‍हें भारत रत्न नहीं दिया और अपने पूरे खानदान को भारत रत्न दे दिया. यह कंफ्यूज कांग्रेस है.' (भाषा इनपुट)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news