Health Care Tips: आज हम आपके लिए डेली नियमित तौर पर सुबह खाली पेट पुदीने की पत्तियों का सेवन करने के फायदे बताने जा रहे हैं. इसके सेवन से आपको वजन घटाने से लेकर पाचन को सुधारने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं पुदीने की पत्ती चबाने के फायदे.
Trending Photos
Mint Leaves Benefits: पुदीना एक ऐसा पौधा है जोकि औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसलिए पुदीने को आमतौर पर चटनी या शरबत बनाकर सेवन किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप रोजाना पुदीने की पत्तियां चबाते हैं तो इससे आपकी सेहत को बेहतरीन लाभ मिलते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए डेली नियमित तौर पर सुबह खाली पेट पुदीने की पत्तियों का सेवन करने के फायदे बताने जा रहे हैं. इसके सेवन से आपको वजन घटाने से लेकर पाचन को सुधारने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (Mint Leaves Benefits) पुदीने की पत्ती चबाने के फायदे......
पुदीने की पत्ती चबाने के फायदे (Mint Leaves Benefits)
स्किन को हाइड्रेट करे
पुदीना में कई ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं. वहीं पुदीना आपके ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही इससे आपकी स्किन हाइड्रेटिड बनी रहती है.
ब्लोटिंग की समस्या दूर करे
अगर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं हमेशा बनी रहती हैं तो ऐसे में आप रोजाना 2-5 पुदीने की पत्तियां लेकर चबाएं. इससे आपकी अपच और ब्लोटिंग की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है.
फैट बर्न करे
अगर आप रोजाना खाली पेट खीरा (cucumber) और पुदीना (pudina) डिटॉक्स ड्रिंक (detox drink) बनाकर 2 बार पिएं. इससे आपके शरीर में जमा चर्बी धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाती है.
मुंह की बदबू दूर करे
अगर आप मुंह की बदबू से परेशान हैं तो ऐसे में आप पुदीने की कुछ पत्तियों को लेकर चबाएं. इसके अलावा अगर आप पुदीने के पानी से कुल्ला करते हैं तो इससे भी आपके मुंह की बदबू दूर होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|