Instagram की हिडेन ट्रिक्स नहीं जानते होंगे आप, बड़े-बड़े काम बना देंगी आसान
Advertisement
trendingNow11838348

Instagram की हिडेन ट्रिक्स नहीं जानते होंगे आप, बड़े-बड़े काम बना देंगी आसान

Instagram Hacks: इंस्टाग्राम के ये जरूरी ट्रिक्स आपके बड़े काम आ सकते हैं, इनके बारे में ज्यादातर लोगों को कोई भी जानकारी नहीं होती है, ऐसे में आज आप इन्हें जाना लीजिए. 

Instagram की हिडेन ट्रिक्स नहीं जानते होंगे आप, बड़े-बड़े काम बना देंगी आसान

Instagram Tricks for Users: Instagram सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है. जो यूजर्स इस फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप को इस्तेमाल करते हैं उन्हें लगता है कि वो इसके बारे में सब कुछ जानते हैं, वास्तव में बहुत सारे इंस्टाग्राम हैक और फीचर्स हैं जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते हैं. इस खबर में हम आपको इंस्टाग्राम की वो जोरदार ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएंगी. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये ट्रिक्स. 

1.मैसेज को म्यूट करें 

अपने फ़ीड के ऊपरी दाएं कोने में मैसेज आइकन पर क्लिक करें
उस अकाउंट से एक मैसज चुनें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं
स्क्रीन के टॉप पर उनके प्रोफ़ाइल नेम पर क्लिक करें
मैसेज को म्यूट करना, कॉल को म्यूट करना या दोनों को चुनें

2.अपने लाइक किए हुए पोस्ट्स देखें 

आपने जितनी इमेजस को देखा है और उन्हें लाइक किया है, उनके बारे में जानने के लिए आप ये ट्रिक्स आजमा सकते हैं. 

इसे कैसे करना है:

अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ
ऊपरी दाएं कोने में हैमबर्गर मेनू खोलें
अपनी एक्टिविटीज पर टैप करें
लाइकिंग्स पर टैप करें
अब आप जिस भी फ़ोटो या वीडियो को दोबारा देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें

3.सर्च हिस्ट्री को पूरी तरह से क्लियर करें 

अपना खोज इतिहास साफ़ करें

अगर आप किसी अकाउंट को इंस्टाग्राम पर सर्च करते हैं और चाहते हैं कि वो अकाउंट सर्च प्रिडिक्शन में दिखाई ना दें तो आप सर्च हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं. 

इसे कैसे करना है:

अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ

ऊपरी दाएं कोने में हैमबर्गर मेनू खोलें

अपनी एक्टिविटीज पर टैप करें

रीसेंट सर्च पर टैप करें

क्लियर ऑल पर क्लिक करें और कन्फर्म करें

Trending news