Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' हर दिन के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो में राजनेता तजिंदर सिंह बग्गा भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में शो में आने के अपने मकसद का खुलासा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
Trending Photos
Tajinder Singh Bagga On Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों हर किसी की जुंबा पर छाया हुआ है. शो हर दिन के साथ काफी इंटरेस्टेड होता जा रहा है. हर दिन झगड़ों के बीच कोई न कोई कंटेस्टेंट खुद से जुड़ा कोई न कोई राज खोल रहा है. शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे राजनेता तजिंदर सिंह बग्गा ने भी खुद से जुड़ा एक बड़ा राज खोला और बताया कि आखिर उन्होंने इस शो के लिए हां क्यों कहा? क्यों वो इस शो का हिस्सा बने?
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके ट्वीट्स अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. हालांकि, शो में आने के बाद से अभी तक उन्हें कुछ खास करने का मौका नहीं मिला. शो में जाने से पहले बग्गा ने कहा था कि वे पॉलिटिक्स में हैं, फिर भी बिग बॉस जैसे शो में क्यों जाना चाहते हैं? उन्होंने मजाक में कहा कि राजनेता भी एक तरह से एक्टिंग ही करते हैं. शो में जाने से पहले उन्होंने एक पोर्टल से बात की थी.
क्यों बिग बॉस 18 का हिस्सा बनें तजिंदर सिंह बग्गा?
तेजिंदर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि वे शो का हिस्सा क्यों बन रहे हैं? उन्होंने बताया कि हर नेता शोहरत और फेम चाहता है, भले ही कोई इसे मानने को तैयार न हो. लेकिन 'बिग बॉस' ऐसा मंच है, जिसे हर घर में देखा जाता है. उन्होंने इस ऑफर को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं. बग्गा आगे कहा, 'मैं दूसरों की तरह दिखावा नहीं करता. जब हम राजनीति में होते हैं और लोगों से बात करते हैं, तो हमें नकली कहा जाता है'.
1994 की इस फिल्म की रीमेक है सुहाना की KING! पिता नहीं.. इस खतरनाक किरदार में नजर आएंगे शाहरुख
हर पॉलिटिक्स करता है एक्टिंग.. तजिंदर सिंह बग्गा
उन्होंने बताया, 'मेरी उम्मीद है कि लोग मुझे असल तौर पर जाने. अगर आप सही हैं, तो आपको तब तक डरने की जरूरत नहीं है जब तक आप खुद कुछ झूठा नहीं कर रहे हैं'. जब उनसे पूछा गया कि वे शो में माइंड गेम को कैसे संभालेंगे? तो उन्होंने कहा, 'देश की राजनीति में जो माइंड गेम चलता है, उसे कोई नहीं रोक सकता. मैं किसी कंटेस्टेंट को दुश्मन के तौर पर नहीं देखता'. जब उनसे एक्टिंग और राजनीति के बीच के फर्क के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'आजकल एक्टिंग में राजनीति घुस गई है और राजनीति में भी बहुत एक्टिंग हो रही है'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.