The Great Indian Kapil Sharma Show में रेखा ने एक बार फिर से अमिताभ बच्चन का जिक्र किया. रेखा ने उस फिल्म की बात की जिसमें उन्होंने स्क्रीन पर एक्टर संग रोमांस किया था. फिल्म की बात करते हुए रेखा ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका बयान वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Rekha on Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर रेखा अपने प्यार का कई बार इजहार कर चुकी हैं. कभी बातों बातों में तो कभी इशारो इशारों में. हाल ही में एक्ट्रेस कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं. इस दौरान रेखा ने ना केवल अमिताभ बच्चन के 'केबीसी' का जिक्र किया बल्कि उस फिल्म का भी जिक्र किया जिसमें दोनों ने सालों पहले स्क्रीन पर रोमांस किया था. ये फिल्म थी 'सुहाग'. इसी फिल्म के पुराने दिनों को याद करते हुए रेखा ने फैन के सवाल का ऐसा जवाब दिया कि वो मिनटों में छा गया.
उनके सामने सब आसान हो जाता है
रेखा से कपिल के शो में एक फैन ने उनकी फिल्म 'सुहाग' को लेकर सवाल पूछा. फैन ने कहा कि आपने बहुत अच्छा डांडिया खेला. आप साउथ इंडियन होकर भी गुजराती डांडिया बहुत अच्छा खेलती हैं. ऐसा एक पल के लिए भी नहीं लगा कि आप गुजराती है नहीं. ये सब आपने कैसे किया? इस सवाल का जवाब देते हुए रेखा ने बिना बच्चन साहब का नाम लिए कहा कि उनके सामने सब कुछ करना आसान हो जाता है.
अंग-अंग थिरकने लगता है...
रेखा ने फैन से कहा- 'ये सोचिए कि मैं जिनके साथ डांडिया खेल रही थी वो क्या शख्स हैं. अच्छा नहीं खेलूंगी तो क्या करूंगी. डांडिया खेलना आता हो या फिर नहीं, लेकिन जब सामने ऐसा शख्स हो तो अंग-अंग थिरकने लगता है. रेखा का ये बयान मिनटों में आग की तरह वायरल हो गया.'
सुहाग में साथ थे रेखा और अमिताभ
रेखा और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिसमें से एक फिल्म सुहाग है जो 1979 में रिलीज हुई थी. मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म में अमिताभ और रेखा के अलावा शशि कपूर, परवीन बाबी, अमजद खान, निरूपा रॉय और कादर खान थे. ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसके अलावा रेखा ने बिग बी के साथ 'सिलसिला', 'दो अनजाने', 'अलाप', 'खून पसीना', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'मिस्टर नटवरलाल' में काम किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.