'बिग बॉस 17' के बाद ये शो करना चाहती हैं Mannara Chopra, कजिन प्रियंका चोपड़ा भी कर चुकी हैं इसे होस्ट
Advertisement
trendingNow12076659

'बिग बॉस 17' के बाद ये शो करना चाहती हैं Mannara Chopra, कजिन प्रियंका चोपड़ा भी कर चुकी हैं इसे होस्ट

Mannara Chopra on Khatron Ke Khiladi: 'बिग बॉस 17' की फाइनलिस्ट मनारा चोपड़ा ने बिग बॉस के बाद नया शो करना चाहती हैं. वो भी 'खतरों के खिलाड़ी'. लेकिन एक ट्विस्ट है. वह कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं बल्कि होस्ट के तौर पर जुड़ना चाहती हैं. आइए बताते हैं मनारा को लेकर क्या रिपोर्ट सामने आई है.

मनारा चोपड़ा

'बिग बॉस 17' की फाइनलिस्ट मनारा चोपड़ा की ख्वाहिश सामने आई है. वह बिग बॉस के बाद नया शो करना चाहती हैं. बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि होस्ट. जी हां, सही सुना आपने. मनारा चोपड़ा ने 'खतरों के खिलाड़ी' शो को होस्ट करने इच्छा जाहिर की है. वह बिग बॉस से सिफारिश करती हैं कि उन्हें ये मौका दें कि वह रोहित शेट्टी के साथ 'खतरों के खिलाड़ी' शो होस्ट कर सकें. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

'बिग बॉस तक' के ट्वीट के मुताबिक, मनारा चोपड़ा ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट की है कि वह 'खतरों के खिलाड़ी' शो को होस्ट करना चाहती हैं. उनसे पहले उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा भी ये जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. वैसे रोहित शेट्टी से लेकर अक्षय कुमार तक ये जिम्मेदारी अदा कर चुके हैं.

मनारा चोपड़ा की जर्नी
'बिग बॉस 17' की फाइनलिस्ट बन चुकीं मनारा चोपड़ा हमेशा से ही चर्चित कंटेंट रही हैं जिन्होंने इस जर्नी में कई बार उतार चढ़ाव देखे हैं. कभी मुनव्वर संग दोस्ती पर निशाने पर आईं तो ईशा मालवीय संग भी उनकी दोस्ती खराब हो गई थी.लेकिन वह शो में डटी रही और अपने पॉइंट्स के जरिए आगे बढ़ती रहीं

'खतरों के खिलाड़ी'  की होस्ट रह चुकी हैं प्रियंका
वहीं बात करें 'खतरों के खिलाड़ी' की तो अब तक इसके 13 सीजन आ चुके हैं. जहां पहले और दूसरे सीजन को अक्षय कुमार ने होस्ट किया था तो तीसरे सीजन की होस्ट प्रियंका चोपड़ा थीं. मालूम हो, मनारा चोपड़ा और प्रियंका एक ही परिवार से आती हैं. एक्ट्रेस की वह मामा की बेटी लगती हैं.

'खतरों के खिलाड़ी' के विनर्स
साल 2008 से 'खतरों के खिलाड़ी' शो चला आ रहा है. पिछले साल डिनो जेम्स 13वें सीजन के विनर बने थे तो उससे पहले अर्जुन बिजलानी, तुषार कालिया, करिश्मा तन्ना, पुनीत पाठक, शांतनु महेश्वरी,सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर शबीर अहलुवालिया इसके विनर रहे हैं. 

Trending news