'वो कैरेक्टरलेस और बेशर्म है...', यूट्यूबर अरमान मलिक पर भड़के विशाल पांडे, बोले- वो तो पहली बीवी का ही नहीं हुआ
Advertisement
trendingNow12360773

'वो कैरेक्टरलेस और बेशर्म है...', यूट्यूबर अरमान मलिक पर भड़के विशाल पांडे, बोले- वो तो पहली बीवी का ही नहीं हुआ

Vishal Pandey on Armaan: घर से बाहर होने के बाद विशाल पांडे ने अरमान मलिक के खिलाफ खूब बोला है. विशाल ने ना केवल अरमान को बेशर्म कहा बल्कि कैरेक्टरलेस भी कहा. विशाल का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

 

विशाल पांडे, अरमान मलिक और पायल

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी' में यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) और विशाल पांडे का खूब झगड़ा हुआ. यहां तक कि अरमान ने विशाल पर कृतिका पर कमेंट करने पर उनके ऊपर हाथ भी उठा दिया था. फिलहाल बिग बॉस फिनाले से पहले बाहर आ चुके विशाल ने अरमान मलिक के ऊपर अपनी भड़ास निकाली है. विशाल ने तो पहली बीवी को लेकर भी ऐसी बात कह दी कि उसे जानने के बाद अरमान को मिर्ची लग जाएगी.

बेशर्म हैं अरमान
विशाल पांडे ने घर से बाहर आने के बाद कई इंटरव्यू दिए. एक इंटरव्यू में अरमान ने कहा- 'वो इंसान किसी का कैरेक्टर कैसे जज कर सकता है जो खुद कैरेक्टरलेस है. जो खुद दो शादियां करके बैठा हुआ है. जो पहली बीवी का नहीं हुआ वो किसी का और क्या होगा. जो बाहर की चीजें है वहां तो मुझे जाना भी नहीं है. क्योंकि लोगों को सब कुछ पता है. वो इतना बेशर्म है कि एक चीज बोलता है झगड़ा करता है और फिर से स्वीट हो जाता है.' 

 

'हम मरना पसंद करेंगे...', अरमान मलिक संग तलाक की अटकलों पर पायल ने तोड़ी चुप्पी

पता होता तो नहीं करता बात
विशाल ने आगे कहा कि 'अगर उन्हें पता होता तो वो उससे बिल्कुल भी बात नहीं करते. फिलहाल तो मुझे इससे बात तो करना बिल्कुल भी गवारा नहीं है.' 

 

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने मुंडवाया सिर, शेयर किया ऐसा Video; हर कोई कर रहा सैल्यूट

क्यों उठाया था अरमान ने हाथ?
अरमान और विशाल पांडे का 'बिग बॉस' में बहुत झगड़ा हुआ. विशाल ने शो में लवकेश कटारिया के कान में कहा था कि भाभी बहुत सुंदर है. विशाल की ये बात अरमान को रास नहीं आई और वो इतने ज्यादा गुस्सा हो गए कि उन्होंने विशाल को थप्पड़ ही जड़ दिया. बिग बॉस की बात करें तो खबरों की मानें तो अरमान मलिक को कम वोट्स की वजह से घर से बेघर होना पड़ सकता है. खबर तो ये भी है कि इस बार डबल एविक्शन में अरमान के साथ साईं केतन राव भी आउट हो सकते हैं. ऐसे में 'बिग बॉस ओटीटी 3 की' ट्रॉफी को लेकर सना मकबूल, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और नैजी के बीच भिड़ंत होगी.

Trending news