Anupamaa Today Episode: अनुपमा के वॉर्निंग देने के बावजूद मालती देवी अपनी चालबाजी नहीं छोड़ रही हैं. अब अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि कैसे अनु अपनी सासू मां को सबक सिखाती हैं.
Trending Photos
Anupamaa Latest Updates: अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में अपनी पहली पोजिशन कायम रखने के लिए हर दिन नया ट्विस्ट लेकर आ रहा है. फिलहाल अनुपमा में सासू मां और अनुपमा (Anupama) का ट्रैक देखने को मिल रहा है. इस ट्रैक में मालती देवी हर दिन अनुपमा के सामने जाल बिछाती हैं, जिससे वह अनुज-अनु का घर तोड़ दें. अनुपमा (Anupama Serial), गुरु मां यानी मालती देवी को वॉर्निंग भी दे चुकी है कि वह जो करने की कोशिश कर रही हैं उसे छोड़ दें. लेकिन मालती देवी है कि अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रही हैं.
अब क्या हरकत करने वाली हैं मालती देवी?
अनुपमा सीरियल (Rupali Ganguly Show) के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि छोटी के स्कूल में फंक्शन है जिसके बारे में वह अनुज-अनु को नहीं बताएंगी. और चालबाजी करके खुद ही अकेले चली जाएंगी. फिर जैसे ही बरखा बताएगी कि मालती देवी छोटी के स्कूल गई है अनुज और अनुपमा दोनों के चेहरे का रंग उड़ जाएगा.
छोटी के कान भरेगी मालती देवी
वहीं छोटी स्कूल में मालती देवी से पूछेगी कि मम्मी-पापा क्यों नहीं आए. तब मालती देवी झूठ बोल देगी कि दोनों बिजी हैं इसलिए नहीं आए. दूसरी तरफ अनुपमा (Anupama New Episode), मालती देवी को फोन करेगी. तो हेल्पर फोन उठाकर कहेगा कि मालती देवी स्कूल में हैं आज फंक्शन है. अनुपमा को जैसे ही स्कूल फंक्शन की बात पता चलेगी अनुपमा दौड़ी-दौड़ी स्कूल जाएगी. लेकिन वहां जाकर देखेगी कि छोटी के साथ मालती देवी ने पार्टिसिपेट किया है. अब सीरियल की कहानी आगे क्या ट्विस्ट लाने वाली है यह देखने लायक होगा.