Advertisement
trendingPhotos1300377
photoDetails1hindi

Independence Day 2022: बॉर्डर से शेरशाह तक, जब परदे पर दिखा सेना के शूरवीरों का पराक्रम, एक फिल्म को बनाने में लगे 40 स्टार्स

75th Independence Day: पूरा देश आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हैं. 15 अगस्त 2022 को देश को आजाद हुआ 75 साल पूरे होने वाले हैं ऐसे में पूरे देश में जश्न का माहौल है और हर कोई अपने अपने अंदाज में इसका जश्न मना रहा है. 

 

1/6

ऐसे में आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सेना के शूरवीरों के पराक्रम को सलाम किया. इन फिल्मों को देखने के बाद हर देशभक्त के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए इन फिल्मों के बारे में. 

 

2/6

बॉर्डर: भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म 'बॉर्डर' में सेना के जज्बे को बेहद खास अंदाज में सलाम किया गया है. जेपी दत्ता ने इस मूवी के जरिए देशभक्ति की लहर दौड़ा दी थी.सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट समेत कई बड़े कलाकारों से सजी इस मूवी को आज भी जब लोग देखते हैं तो अंदर से सिहर उठते हैं.

 

3/6

शेरशाह: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की इस फिल्म को रिलीज हुए एक साल पूरा हो चुका है. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में कार्गिल में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ को दिखाया गया है. 

 

4/6

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक: साल 2016 में भारतीय सेना ने देश में बढ़ रहे आतंकवाद और सेना की जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान के घर में घुसकर लिया था. उरी इसी हर बनी एक देशभक्ति वाली फिल्म है. फिल्म में विक्की कौशल और मोहित रैना की एक्टिंग ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. 

 

5/6

LOC कारगिल: दुनिया की सबसे लंबी फिल्मों में से एक 'एल ओ सी: कारगिल' बनाई. ये कुल 4 घंटे 15 मिनट की कहानी है, जिसमें कारगिल युद्ध की कहानी को दर्शाया गया. अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, संजय कपूर से लेकर कुल 40 एक्टर्स के साथ इस फिल्म को बनाया गया.  सेना के जज्वे को सलाम करने वाली ये सुपहिट फिल्मों में शुमार है. 

 

6/6

लगान: मुख्य भूमिकाओं में नजर आए आमिर खान , ग्रेसी सिंह, रघुवीर यादव, ब्रिटिश अभिनेता राचेल शैली और पॉल ब्लैकथॉर्न...संगीत से सजाया था ए आर रहमान ने. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस का पहला प्रोजेक्ट थी. देशभक्ति पर बनी ये फिल्म आज भी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़