Rekha Film Silsila: रेखा और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक 'सिलसिला' भी है. रेखा ने अपने इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा का जिक्र किया था, जिसमें उनको 15000 हजार लोगों के साथ एक डायलॉग बोलना था.
Trending Photos
Rekha And Amitabh Bachchan Film Silsila: अमिताभ बच्चन और रेखा ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक 1981 में आई ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सिलसिला' भी हैं. इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि दोनों की ये साथ में आखिरी फिल्म थी. इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए. इस फिल्म के कई किस्से आज भी काफी मशहूर हैं. फिल्म में अमिताभ और रेखा के अलावा जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.
ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग करना भी मेकर्स के लिए आसान नहीं था. 1994 में मूवी मैगजीन के संपादक दिनेश राहेजा के साथ एक इंटरव्यू में रेखा ने फिल्म के दौरान अपने एक बेहद स्ट्रेसफुल मूवमेंट के बारे में बताया, जब उन्हें इमोशनल 'आई हेट यू' सीन के दौरान 15,000 लोगों के सामने इमोशनल डायलॉग बोलने थे. रेखा ने याद किया कि कैसे ये पर उनकी जिंदगी का सबसे मुश्लिक सीन था.
15,000 लोगों के सामने बोलना था डायलॉग
रेखा ने बताया, 'ये बहुत ही इंटेंस सीन था और सुबह के पांच बजे 15,000 लोग वहां थे. मुझे बहुत बड़े डालॉग बोलने थे. साथ ही मुझे रोना भी था. मैंने यशजी (चोपड़ा, निर्देशक) से थोड़ा समय मांगा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. फिर अमितजी ने एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जेम्स डीन ने 'गाइंट' फिल्म में कुछ ऐसा ही एस्पीरियंस किया था. उन्होंने भीड़ के सामने अचानक पेशाब कर दिया था, जिससे वे खुद को ताकतवर महसूस करने लगे'.
भारत का सबसे बड़ा फ्लॉप हीरो, 13 साल में दी 11 फ्लॉप; फिल्में छोड़ अब ऐसे करता है करोड़ों में कमाई
शॉट खत्म होते ही अमिताभ को लगा लिया गले
रेखा ने बताया कि अमिताभ बच्चन के शब्दों ने उन्हें शांत किया. उन्होंने कहा, 'मैंने अमितजी से कहा, 'आपकी बात से मुझे सच में बहुत आराम मिला'. उन्होंने कहा, 'मैं इसका मतलब शाब्दिक नहीं ले रहा, लेकिन तुम समझ रही हो न, ये एक्सपीरियंस है'. फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तो सेट पर सब साइलेंट हो गए. जब सीन खत्म हुआ और रेखा ने अमिताभ को गले लगाया, तो दर्शकों ने जोर से 'उउउ' की आवाज निकालनी शुरू कर दी.
दोनों ने साथ में लगभग 11 फिल्में
रेखा ने कहा, 'जब 'स्टार्ट', 'कैमरा', 'एक्शन' हुआ, तो सभी चुप हो गए. सीन के बाद जब मैंने अमितजी को गले लगाया, तो सब बोले, 'उउउ' और मुझे अपना चेहरा काबू में रखने में दिक्कत हो रही थी'. अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री को लेकर लंबे समय से अफवाहें चलती रही हैं और 'सिलसिला' फिल्म ने इस रिश्ते के बारे में कई सवाल उठाए. बता दें, दोनों ने साथ में 11 फिल्मों में काम किया है. आज भी फैंस को दोनों की केमिस्ट्री याद है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.