जब आशा पारेख के घर के बाहर क्रेजी फैन ने डाल लिया था डेरा, एक्ट्रेस ने पहुंचाया जेल, सलाखों के पीछे से भी लिखता रहा खत
Advertisement
trendingNow12142140

जब आशा पारेख के घर के बाहर क्रेजी फैन ने डाल लिया था डेरा, एक्ट्रेस ने पहुंचाया जेल, सलाखों के पीछे से भी लिखता रहा खत

Bollywood Retro: 60 और 70 के दशक की मशहूर अदाकार आशा पारेख ने अपने एक क्रेजी फैन का किस्सा शेयर किया था. आशा पारेख अपने इस फैन से इतना ज्यादा डर गई थीं कि अपने घर गेट से गुजरते समय उन्हें अपनी कार में छिपना पड़ा था. 

 

जब अपने ही फैस से डर गई थीं आशा पारेख

Bollywood Retro: बॉलीवुड सितारों का क्रेज फैन्स के बीच कुछ ज्यादा ही होता है. अक्सर हम देखते हैं कि अपने पसंदीदा सितारे से मिलने या उसकी एक झलक पाने के लिए फैन्स कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और सोनू सूद कुछ ऐसे ही उदाहरण हैं, जिनके घरों के बाहर फैन्स की भीड़ देखने को मिलती है. आमतौर पर फैन्स अपने पसंदीदा सितारे की झलक पाकर या उनसे मिलकर लौट जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे फैन भी होते हैं जो अपने फेवरेट सितारे के लिए सारी हदें पार कर जाते हैं. फैन्स की ऐसी हरकतों की वजह से कई बार इन सितारों को भी डर लगने लगता है. दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने अपने एक ऐसे ही क्रेजी फैन का किस्सा शेयर किया था, जिसने उन्हें बुरी तरह से डरा दिया था.

आशा पारेश (Asha Parekh) ने 2017 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस क्रेजी फैन के साथ डराने वाला अनुभव शेयर किया था, जिसकी वजह से वह कार के अंदर छिपकर अपने घर में जाया करती थीं.

ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' से डेब्यू, 'घर आजा सोनिया' से हुईं पॉपुलर, रानी-काजोल की कजिन अब है कहां?

अपने ही फैन से जब डर गई थीं आशा पारेख
आशा पारेख ने बताया था, ''बोरियां भरकर फैन्स के खत आया करते थे. इन्हें मे से एक चाइनीज शख्स था, जिसने मेरे घर के बाहर डेरा डाल लिया था और वहां से जाने का नाम नहीं ले रहा था. मैं जब भी आती या जाती, वह मुझे घूरता रहता था. मुझे डर लगना शुरू हो गया था. ऐसे में मैं अपनी ही कार में नीचे की तरफ छिप जाया करती थी, जब गाड़ी घर के दरवाजे पर आती थी. जब पड़ोसियों ने उसे जाने के लिए कहा था तो उसने चाकू निकाल लिया और कहा कि मैं तुम्हें मार दूंगा. मैं यहां उससे शादी करने के लिए आया हूं.''

क्या सलमान खान और आमिर खान के बीच था कॉम्पिटिशन? बचपन के दोस्त ने बताई स्टोरी

पुलिस से मांगनी पड़ी थी मदद
आशा पारेख इससे बहुत ज्यादा डर गई थीं. ऐसे में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इसके लिए मदद मांगी. पुलिस इस फैन को पकड़कर ले गई. आशा पारेश को लगा की मामला सुलझ गया है, लेकिन इस चाइनीज फैन ने हार नहीं मानी थी. वह जेल के अंदर से भी एक्ट्रेस को खत लिखता रहता था. 

जेल जाने के बाद लिखता रहा खत
इस फैन के खतों के बारे में याद करते हुए आशा पारेख ने कहा था, ''वह मुझसे उसे जेल से बाहर निकालने के लिए अनुरोध करता था. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि मैं डरती थी.'' बता दें कि आशा पारेख ने लगभग 4 दशकों के करियर में 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्हें पद्मश्री और दादा साहेब फाल्के जैसे बड़े सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है.

Trending news