Swara Bhaskar Pregnant: कभी स्वरा का बच्चा गोद लेने का था मन, शादी और प्रेग्नेंसी से पहले उठाया था ये कदम
Advertisement
trendingNow11728365

Swara Bhaskar Pregnant: कभी स्वरा का बच्चा गोद लेने का था मन, शादी और प्रेग्नेंसी से पहले उठाया था ये कदम

Swara Bhaskar Parent: दो साल पहले स्वरा भास्कर ने यह कह कर चौंका दिया था कि वह अपनी फैमिली चाहती हैं. वह बच्चा गोद ले रही हैं. उन्होंने प्रोसेस भी शुरू कर दी. लेकिन कुछ महीनों पहले उनकी शादी हुई और अब वह प्रेग्नेंट हैं. हालांकि बॉलीवुड में ऐसे सेलेब्रिटी हैं, जिनके अपने बच्चे हैं और उन्होंने दूसरे बच्चों को गोद लिया है.

 

Swara Bhaskar Pregnant: कभी स्वरा का बच्चा गोद लेने का था मन, शादी और प्रेग्नेंसी से पहले उठाया था ये कदम

Swara Bhaskar Pragnancy: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी (Marriage) के चार महीने बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की घोषणा की. इसने कई लोगों को चौंकाया और सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें भी हो रहीं है. स्वरा और उनके राजनेता-पति फहद अहमद संभवतः अक्टूबर में माता-पिता (Parents) बन जाएंगे. लेकिन स्वरा की इस घोषणा के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि दो साल पहले उन्होंने जो घोषणा की थी, उसका क्या. स्वरा ने आनन-फानन में शादी थी और इससे उनके फैन्स हैरान रह गए थे. जबकि दो साल पहले उन्हें सिंगल पेरेंट (Single Parent) बनने की इच्छा जताते हुए कहा था कि वह बच्चा गोद लेने का प्रयास कर रही हैं. इससके लिए उन्होंने 2021 में आवेदन किया था.

यह है लंबा प्रोसेस
स्वरा ने नवंबर 2021 में बच्चा गोद लेने की बात कही थी. उन्होंने सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) के साथ खुद को 'भावी पेरेंट' (PAP) के रूप में रजिस्ट्रर कराया था. उन्होंने कहा था कि मेरी बात शुरुआती चरण में है क्योंकि यह प्रक्रिया लंबी होती है. अथॉरिटी बहुत ध्यान से यह देखते हैं कि जिन अनाथ बच्चों को दत्तक माता-पिता को दिया जा रहा है, वे कौन हैं, बच्चों को कितना प्यार दे पाएंगे, उनका कितना खयाल रखेंगे और क्या माता-पिता के साथ बच्चे का भविष्य सुरक्षित होगा. ऐसे में गोद लेने की प्रक्रिया में लंबा समय लगता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

स्वरा ने कहा था
स्वरा ने कहा था कि मैं हमेशा से अपना परिवार चाहती थी और बच्चे को गोद लेना मुझे सही विकल्प लगा. मैं खुशकिस्मत हूं कि भारत (India) में सिंगल महिलाओं (Single Woman) को बच्चे गोद लेने की इजाजत है. तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu), निल बटे सन्नाटा, रांझणा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में सुर्खियां बटोरने वाली स्वरा आखिरी बार फिल्म जहां चार यार (2022) में दिखी थीं. राजनीतिक बयानबाजी और सक्रियता के वजह से उनका करियर बीते कुछ वर्षों संकट में पड़ गया. स्क्रिप्ट राइटर हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) के साथ स्वरा लंबे समय तक रोमांटिक रिलेशन में थीं. फिर वे अलग हो गए. इस बीच हिमांशु ने स्क्रिप्ट राइटर कनिका ढिल्लन (Kanika Dillon) से विवाह किया. इसके बाद स्वरा ने बच्चा गोद लेने की बात कही थी. अब देखना होगा कि मां बनने के क्या स्वरा बच्चा गोद लेंगी. हालांकि कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं, जिनके अपने बच्चे होने के बावजूद उन्होंने बच्चे गोद लिए. स्वरा भास्कर से पहले सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और साक्षी तंवर सिंगल मदर बनी थीं. वहीं रवीना टंडन (Raveena Tendon), प्रिटी जिंटा (Priety Zinta), सनी लियोनी (Sunny Loeone) और नीलम कोठारी (Kothari) जैसी एक्ट्रेस भी बच्चे गोद ले चुकी हैं.

Trending news