शो के बीच में उठे CM भजनलाल और मंत्री तो सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया. सभी का जिक्र करते हुए उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
Trending Photos
पॉपुलर सिंगर सोनू निगम ने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से अपना एक वीडियो जारी करते हुए बीच में शो छोड़कर जाने वालों पर नाराजगी जाहिर की है. हाल में ही उनका राजस्थान में कॉन्सर्ट था. इस कार्यक्रम में बड़े बड़े नेता, मंत्री व खुद सीएम भजनलाल शर्मा तक पहुंचे थे. बताया जा रहा है सीएम और मंत्री शो के बीच में उठ खड़े हुए थे और इस बात से ही सोनू निगम नाराज हो गए. उन्होंने इसे सिंगर और मां सरस्वती का अपमान बताया है.
सोमवार को इंस्टाग्राम पर सोनू निगम ने अपना वीडियो शेयर किया. वह राजस्थान के सीएम और कुछ मंत्री के बीच में शो छोड़कर जाने पर नाराजगी जाहिर करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से सिर्फ एक सिंगर का ही नहीं बल्कि मां सरस्वती का भी अपमान होता है.
सीएम शो के बीच में उठ खड़े हुए
सोनू निगम वीडियो में कहते हैं, 'मैं अभी जयपुर के कॉन्सर्ट से लौट रहा हूं. बहुत अच्छे अच्छे लोग आए थे. दुनियाभर से लोग राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए आए थे. इस दौरान सीएम से लेकर स्पोर्ट्स मिनिस्टर समेत तमाम लोग थे. ज्यादा लोगों को तो मैं देख नहीं पाया. मैंने खुद देखा कि सीएम साहब और कुछ बाकी लोग उठकर चले गए. उनके जाते ही बाकी मेहमान भी चले गए.'
सोनू निगम बोले- आप महान हैं बहुत काम है... आया ही मत कीजिए
वह आगे कहते हैं, 'मेरा निवेदन है कि अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो कोई और क्या ही करेगा. मैंने नहीं देखा कि बाहर विदेशों में ऐसा होता है. अगर आपको उठकर ऐसे जाना हो तो आया मत करो. वरना शो से पहले ही चले जाया करो. ऐसा करने से एक गायक की नहीं बल्कि मां सरस्वती का भीअपमान है. मैंने तो ये नहीं देखा लेकिन मुझे कई लोगों के मैसेज आए कि मंत्री लोग ऐसे उठकर गए. आप लोग महान हैं. आपके पास बहुत काम होते हैं. आपको शो में अपना टाइम वेस्ट ही नहीं करना चाहिए. मेरा तहे दिल से रिक्वेस्ट है.'
यूजर्स क्या बोले
सोनू निगम के इस वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स उनके सपोर्ट में आए. एक ने लिखा, 'ये कहने की ताकत आप ही दिखा सकते हैं.' दूसरे ने लिखा, 'इतने जरूरी और संवेदनशील मुद्दे पर आप ही बोल सकते हैं.' वहीं बिग बॉस फेम राजीव आदित्या ने भी कहा कि एकदम सही बात है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.