Sky Force Film का मचअवेटेड गाना रंग रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार के अलावा निमरत और वीर पहाड़िया सारा की दमदार केमिस्ट्री दिखाई गई है. इस गाने का बज काफी बना हुआ है.
Trending Photos
Sky Force Song Rang OUT: अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म 'स्काई फोर्स' का नया गाना 'रंग' रिलीज हो गया है. इसमें निमरत कौर-अक्षय कुमार की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली. एनर्जी से भरे गाने में शानदार बीट्स हैं, जिसे बेहतरीन तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है. फिल्म 24 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी.
केमिस्ट्री ने किया इंप्रेस
फिल्म के लेटेस्ट गाने में निमरत और अक्षय के अलावा सारा अली खान और वीर पहाड़िया भी हैं. जहां अक्षय कुमार और निमरत कौर की केमिस्ट्री ने लोगों का खूब ध्यान खींचा, तो वहीं, सारा अली खान और वीर पहाड़िया की करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस ने भी लोगों को इंप्रेस कर दिया.
अक्षय के साथ निमरत की दूसरी फिल्म
अक्षय कुमार और निमरत कौर 'स्काई फोर्स' से पहले साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में एक-दूसरे के साथ काम कर चुके हैं. इससे पहले, निर्माताओं ने मनोरंजक ट्रेलर और 'स्काई फोर्स' के पहले दो गाने 'माई' और 'क्या मेरी याद आती है' रिलीज किया था.
'रंग' ने जमाया रंग
'रंग' को तनिष्क बागची ने तैयार किया है. वहीं, सतिंदर सरताज और जहरा एस खान ने गाया है. ट्रैक के बोल श्लोक लाल ने लिखे हैं. गाने के बारे में बात करते हुए निष्क बागची ने कहा, 'रंग के साथ हम एक ऐसा ट्रैक बनाना चाहते थे, जो जीवन से भरपूर हो और गर्मजोशी भरे माहौल में जश्न का सार हो. सतिंदर सरताज और जहरा एस खान ने अपने दमदार गायकी से गाने को जीवंत बनाने में एक अभूतपूर्व काम किया है. 'माई' और 'क्या मेरी याद आती है' के लिए मिले प्यार के बाद यह लेटेस्ट गाना स्काई फोर्स की दुनिया में पूरी तरह से फिट बैठता है.'
अभिषेक कपूर ने 'स्काई फोर्स' का निर्देशन किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर, वीर पहाड़िया, सारा अली खान के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी मुख्य भूमिका में हैं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.