सुशांत की बहन Shweta Singh Kirti का पोस्ट वायरल, भाई को लेकर किया इस बात का दावा
Advertisement
trendingNow1742867

सुशांत की बहन Shweta Singh Kirti का पोस्ट वायरल, भाई को लेकर किया इस बात का दावा

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सुशांत को लेकर एक और पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनका भाई कभी अपनी जान नहीं ले सकता था.  

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर लगातार पोस्ट करती नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने सुशांत को लेकर एक और पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनका भाई कभी अपनी जान नहीं ले सकता था.  

  1. हमने एक-दूसरे से वादा किया कि हम एक-दूसरे की हमेशा की रक्षा करेंगे
  2. हम सच्चाई को खोज लेंगे, हम आपको न्याय दिलाएंगे!
  3. हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या है!
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

श्वेता कीर्ति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हमने एक-दूसरे से वादा किया कि हम एक-दूसरे की हमेशा की रक्षा करेंगे. लेकिन, मैं फेल हो गई भाई ... मैं फेल हो गया! लेकिन, यहां एक और वादा है जो मैं और पूरा देश आपसे करते हैं, हम सच्चाई को खोज लेंगे, हम आपको न्याय दिलाएंगे! मैं अपने भाई को जानती थी, वह किस तरह का व्यक्ति था, वह जीवन और आनंद से भरा था. वह एक बच्चे की तरह था, केवल एक चीज जिसे वह चाहता था, वह था प्यार. कोइ एक बर, प्यार से हाथ फेर दे उसके सिर पे, प्यार से बात कर ले, बस उसे खुश करने के लिए इतना काफी था. वह ऐसा व्यक्ति नहीं था, जो अपनी जान ले ले. मेरा दिल यह मानने को तैयार नहीं है. आइए हम अपने इरादे स्पष्ट रखें, हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या है! यह सत्य का आग्रह है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

वहीं, दूसरी और सुशांत के समर्थकों ने उनके लिए सच्चाई और न्याय की मांग करने के कैम्पेन में शामिल होते हुए अमेरिका में एक कार रैली का आयोजन किया, जिसका एक वीडियो श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार रैली. हम इसे सच्चाई के लिए आगे बढ़ने का एक वर्ल्ड मूवमेंट कह रहे हैं.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

ये भी देखें-

Trending news