Shraddha Kapoor: पिछले साल 'स्त्री 2' की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब श्रद्धा कपूर जल्द ही निखिल द्विवेदी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'नागिन' में नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म को लेकर हाल ही में मेकर्स ने एक बड़ा अपडेट शेयर किया है. चलिए जानते हैं क्या है वो अपडेट?
Trending Photos
Shraddha Kapoor Upcoming Film Naagin: 2024 में 'स्त्री 2' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद श्रद्धा कपूर अब 'नागिन' बनने की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही थी क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट लिखने में 3 साल लग गए. अब फिल्म के निर्माता निखिल द्विवेदी ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी. वहीं, इस अपडेट के आने के बाद श्रद्धा के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.
श्रद्धा कपूर के साथ-साथ उनके फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और जल्द ही इसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. 'स्त्री' के बाद उनके फैंस उनको 'नागिन' के अवतार में देखने के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं. हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रिप्ट की फोटो शेयर की. उन्होंने इस फोटो पर लिखा, 'नागिन, प्यार और बलिदान की एक शानदार कहानी'.
जल्द शुरू होगी 'नागिन' की शूटिंग
निखिल ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मकर संक्रांति और आखिरकार...' ये फिल्म जल्द ही शुरू होने वाली है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. पिछले साल निखिल ने बताया था कि श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'नागिन' की शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उम्मीद है कि इसकी शूटिंग 2025 में शुरू होगी. 2020 में श्रद्धा ने भी अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर इस फिल्म 'नागिन' को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी. अब उनको वो ट्वीट भी वायरल हो रहा है.
धूं-धूं कर जल रहा कैलिफोर्निया, प्रियंका चोपड़ा ने लगाई मदद की गुहार; बोलीं- 'बहुत कुछ खो दिया...'
श्रद्धा कपूर भी हैं बहुत एक्साइटेड
उन्होंने लिखा था, 'मेरे लिए बड़े पर्दे पर नागिन का किरदार निभाना बहुत खास है. मुझे श्रीदेवी की फिल्म 'नगीना' बहुत पसंद थी और मैं हमेशा से ऐसी कहानी पर काम करना चाहती थी'. श्रद्धा की पिछली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी नजर आए थे. फिल्म में तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग के अलावा अक्षय कुमार वरुण धवन का धांसू कैमियो भी था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.