'मैं किसी पुरुष के लिए अपना करियर कभी नहीं छोड़ूंगी...' जब संजय दत्त की पहली बीवी ऋचा शर्मा ने कही थी ये बात
Advertisement
trendingNow12492708

'मैं किसी पुरुष के लिए अपना करियर कभी नहीं छोड़ूंगी...' जब संजय दत्त की पहली बीवी ऋचा शर्मा ने कही थी ये बात

Sanjay Dutt की पहली वाइफ ऋचा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. दोनों ने लव मैरिज की थी. ऋचा और संजय का साथ कुछ साल तक ही रहा. ऋचा को कैंसर हो गया और वो एक्टर को हमेशा के लिए छोड़कर चली गईं. लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में संजय दत्त ने ऋचा के लिए अपने दिल की बात कही थी तो वहीं ऋचा ने करियर को लेकर खुलकर बोला था.

 

संजय दत्त, सुनील दत्त और ऋचा

Sanjay Dutt Richa Sharma Love Story: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की ऋचा शर्मा से पहली शादी काफी सुर्खियों में रही. दोनों ने 1987 में शादी की थी, लेकिन कुछ वक्त बाद ही दोनों की शादी में मनमुटाव की खबरें आने लगीं. ये बात 1980 की है जब संजय की उस वक्त रही वाइफ ऋचा ने एक पुराने इंटरव्यू में प्यार और करियर को लेकर बात की थी. बातों ही बातों में ऋचा ने अपने खुले विचारों के बारे में बताया. इसके साथ ही ये भी कहा था कि आप चाहे किसी पुरुष से कितना भी प्यार क्यों न करती हों, वो उसके लिए अपने करियर को कभी भी नहीं छोड़ेंगी.

किसी मर्द के लिए नहीं छोड़ सकती करियर
ऋचा (Richa Sharma) ने इस इंटरव्यू में कहा था- 'बिल्कुल नहीं. मैं किसी पुरुष के लिए अपना करियर कभी नहीं छोड़ूंगी, चाहे मैं उससे कितना भी प्यार क्यों न करूं, क्योंकि अंदर से डर ये है कि वो हमेशा आपको छोड़ सकता है. इसलिए एक महिला के लिए करियर बहुत जरूरी है, लेकिन कोई भी करियर नहीं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में झूमे फैंस, लेकिन सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, अस्पताल में भर्ती लड़की, जानें क्या है माजरा

मैं सिर्फ उनकी परवाह करता हूं
जहां एक ओर ऋचा ने मर्द की वजह से करियर ना छोड़ने की बात कही थी वो संजय ने कहा था उन्हें सबसे ज्यादा ऋचा की परवाह है. एक पुराने इंटरव्यू में संजय ने ऋचा के लिए अपने दिल में खास जगह बताते हुए कहा था- 'ऋचा ही इकलौती हैं जिनकी मैं परवाह करता हूं.' 

संजय दत्त-ऋचा लव स्टोरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त और ऋचा की लव स्टोरी 1980 के दशक में शुरू हुई थी. उस वक्त करियर की ऊंचाई पर दोनों की राहें एक-दूसरे से टकराई थीं. उनका रिश्ता जल्दी ही परवान चढ़ा और एक ऐसी शादी में तब्दील हो गया, जिसमें प्यार और चुनौतियां दोनों ही थीं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

 

1988 में बेटी त्रिशाला दत्त का जन्म हुआ, लेकिन उनकी खुशियां तब फीकी पड़ गईं जब 1997 में ऋचा को ब्रेन कैंसर का पता चला. ऋचा शर्मा का निधन 10 दिसंबर 1996 को न्यूयॉर्क में अपने माता-पिता के घर पर हुआ था. ऋचा के निधन के बाद, संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से शादी कर ली. हालांकि, 2005 में दोनों अलग हो गए. बाद में, संजय दत्त ने 19 साल छोटी मान्यता से 2008 में गोवा में शादी कर ली. इन दोनों ने जुड़वां बच्चे हैं जिनका नाम शाहरान और इकरा हैं.

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Trending news