सैफ अली खान को अब तक नहीं आया होश? क्या कह रहे हैं लीलावती के डॉक्टर्स; बोले- 'घाव और गहरा होता तो...'
Advertisement
trendingNow12604716

सैफ अली खान को अब तक नहीं आया होश? क्या कह रहे हैं लीलावती के डॉक्टर्स; बोले- 'घाव और गहरा होता तो...'

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वो 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सैफ अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि क्या उनको होश आया या नहीं? 

Saif Ali Khan Attacked

Saif Ali Khan Health Update: गुरुवार की सुबह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में चोरी के दौरान छह बार चाकू से हमला किया गया. ये खबर पूरे देश में फैल गई और सैफ के फैंस, साथ ही अभिनेताओं और राजनेताओं ने इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिया और सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. घटना के कुछ घंटे बाद, सैफ की पत्नी और एक्टर करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया.  

उन्होंने सभी शुभचिंतकों और फैंस का धन्यवाद किया, जो उनकी चिंता और प्यार दिखा रहे थे. लेकिन करीना ने सभी से निवेदन किया कि वे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. करीना ने कहा, 'आप सभी का समर्थन बहुत मायने रखता है, लेकिन लगातार ध्यान और जांच हमारी सुरक्षा के लिए खतरे की बात बन सकती है'. सैफ इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वो 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सैफ अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 

ICU में हैं सैफ अली खान 

डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ अब पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और उनकी सर्जरी के बाद उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है. लीलावती हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन हमारी टीम ने उनका इलाज अच्छे से किया. वे अभी ICU में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हमें उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा'. 

आखिर सैफ अली खान पर क्यों हुआ हमला? या कोई और था निशाना? ऐसे वो 5 सवाल.. जिनके अब तक नहीं मिले जवाब

रीढ़ की हड्डी में आई गहरी चोट 

इसके अलावा डॉक्टर ने बताया, 'अगर 2.5 इंच का चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी में एक मिलीमीटर और गहरा होता, तो उनकी जान को खतरा हो सकता था'. डॉक्टरों ने एक्टर का ऑपरेशन किया और उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसे चाकू के हिस्से को निकाला. चाकू का वो हिस्सा 2.5 इंच का था. चाकू रीढ़ की हड्डी की हड्डियों से सिर्फ एक मिलीमीटर दूर था. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर चाकू और गहरा घुस जाता, तो सलाइन द्रव का रिसाव हो सकता था और उनकी जान को खतरा हो सकता था. 

सैफ को अभी तक नहीं आया होश?

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान की सर्जरी के बाद वह होश में नहीं आए हैं. वो डॉक्टर्स की सख्त देखरेख में हैं. फिलहाल, केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही उनसे मिलने जा सकते हैं. वहीं, बाकी बॉलीवुड सेलेब्स करीना कपूर से मिलने उनकी बहन करिश्मा कपूर के घर पहुंचे. जिनमें उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के अलावा संजय दत्त, अर्जुन कपूर, ननद सोहा अली खान और सास शर्मिला टैगोर शामिल हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news