Saif Ali Khan पर हुए चाकू हमले के बाद करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि उनका ये दिन काफी मुश्किलों भरा रहा. तो चलिए हम आपको इस पूरे मामले में बताते हैं कि शुरुआत से आखिर तक क्या-क्या हुआ. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं.
Trending Photos
मायानगरी मुंबई में बॉलीवुड सुपर स्टार सैफ अली खान के ऊपर हमले ने सनसनी मचा दी. दिन ढलने से पहले सैफ पर हमला करने वाले आरोपी का चेहरा भी सामने आ गया. सीसीटीवी फुटेज में चाकू मारने वाला शख्स सीढ़ियों से उतरता नजर आया. इसी ने घर में घुसकर पहले सैफ अली खान की नौकरानी पर हमला किया और फिर सैफ पर ताबड़तोड़ चाकू से 6 बार हमरा किया. जिसके बाद एक्टर को लीलावती अस्पताल के ICU में एडमिट होना पड़ा.
मुंबई में सुपर स्टार पर हमले के बाद मुंबई पुलिस...मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें सुपर एक्शन मोड में हैं. यहां तक कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नाइक को भी जांच टीम का हिस्सा बनाया गया है.
राजनीति : सैफ पर चाकू से 'मिडनाइट अटैक'.. कितने घाव, कितना गहरा, चोट कहां-कहां ?#Raajneeti #SaifAliKhanNews #Attack #Bollywood | @pratyushkkhare @ashwinipande pic.twitter.com/2VUuktHoNO
— Zee News (@ZeeNews) January 16, 2025
15-16 तारीख की दरमियानी रात... वक्त 2 बजकर 33 मिनट... सैफ अली खान पर हमला करके... सीढ़ियों से भाग रहे आरोपी की सीसीटीवी तस्वीर सामने आई तो कई सवाल खड़े हुए... साथ ही कई ऐसे सवाल भी हैं जिनके जवाब अब पुलिस को तलाशने हैं.
1.सवाल - हमले के वक्त सैफ के घर में कौन-कौन मौजूद था?
जवाब - हमले के वक्त घर पर पत्नी करीना, बच्चे और बच्चों की केयर टेकर मौजूद थी
2. सवाल - हमलावर के टारगेट पर कौन था?
जवाब - हमलावर ने नौकरानी और सैफ दोनों पर हमला किया
3. सवाल - जिस वक्त वारदात हुई उससे कितनी देर पहले करीना पार्टी से लौटी थीं?
जवाब - वारदात से थोड़ी देर पहले करीब 2 बजकर 10 मिनट पर करीना वापस लौटी थीं
4. सवाल - सैफ जिस बिल्डिंग में रहते हैं वहां क्या और भी किसी सेलिब्रिटी का घर है?
जवाब - बिल्डिंग में और कोई सेलिब्रिटी नहीं रहता... बिल्डिगं के 11वें और 12वें फ्लोर पर सैफ करीना का घर है
5. सवाल- और सबसे बड़ा सवाल था कि हमलावर सैफ के अपार्टमेंट में कहां से और कैसे घुसा
जवाब - हमलावर बच्चों के कमरे से होता हुआ घर में दाखिल हुआ और पूरी वारदात बच्चों के कमरे में हुई
'ये दिन मुश्किलों भरा रहा', सैफ के चाकू लगने के बाद बेहद तकलीफ में हैं करीना कपूर, बताया दिल का हाल
मामला हाई प्रोफाइल और पब्लिक फिगर से जुड़ा है तो मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने भी अपने सभी घोड़े खोल दिए हैं...
* मुंबई पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए 10 टीमें बना दी हैं
* मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी केस के इन्वेस्टिगेशन के लिए 8 टीमें बनाई है
* एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को भी जांच टीम का हिस्सा बनाया गया है
हाउस हेल्प ने क्या कहा?
इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर में सैफ की हाउस हेल्प का बयान है. जिसमें मेड ने बताया ये अटैकर रात के करीब 2 बजे हुआ. अटैकर जेह के कमरे में पहुंच गया था और उसने मुझे बंधक बना लिया था. जिसके बाद 1 करोड़ की फिरौती मांगी. इसके बाद उसने सैफ और मेड पर चाकू से वार कर दिया.
करीना का बयान
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- 'ये दिन हम लोगों के काफी मुश्किल भरा रहा. हम लोग लगातार इस हादसे की तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोग काफी तकलीफ में हैं. इसलिए मैं पैपराजी और मीडिया से गुजारिश करती हूं कि किसी भी तरह की अटकलें ना लगाएं. हम लोग आप लोगों के सपोर्ट और कंसर्न के शुक्रगुजार हैं. हम आपको गुजारिश करते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. हम लोगों को इतना वक्त दें कि इस मुश्किल वक्त का डटकर सामना करें और एक मजबूत परिवार की तरह सब कुछ हैंडिल कर लें. मैं आप सभी को शुक्रिया कहना चाहती हूं. करीना कपूर खान.'
इस पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कोई रॉकेट साइंस नहीं है. लेकिन सवाल तो ये है कि सैफ अली खान पर हमले के पीछे का मकसद क्या था. क्या सिर्फ चोर ने पकड़े जाने के डर से सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और आग लगने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली सीढ़ियों से भाग निकला. पहली नजर में ही ये थ्योरी पचने वाली नहीं दिख रही. लिहाजा पुलिस को भी वारदात की कड़ियों को जोड़ने वाले हर सवाल को सुलझाने की जरूरत है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.