बढ़ा हुआ वजन और दाढ़ी, बिखरे बाल, मुंह में सिगार.. फिल्म के लिए क्या से क्या से बन गया ये एक्टर, देख फैंस हुए हैरान
Ravi Dubey Shocking Transformation: अपने किरदार को बेस्ट बनाने के लिए कई एक्टर हद से गुजर चुके हैं और इस बार इस लिस्ट में रवि दूबे का नाम भी जोड़ देना चाहिए. कम से कम उनके लेटेस्ट लुक को देखकर तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता.
Trending Photos
)
Ravi Dubey Movie Farradday: रवि दूबे टीवी जगत के पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्टर रहे हैं जिन्होंने कई हिट सीरियल दिए. इसके बाद वो ओटीटी की दुनिया में भी झंडे गाड़ चुके हैं. लेकिन इस बार वो तैयार हैं सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने के लिए. कम से कम इस तस्वीर को देखने के बाद तो उनके फैंस को ये यकीन हो चला है कि इस बार भी रवि अपने चाहनेवालों को बिल्कुल भी निराश नहीं करने वाले. उनका ये शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन और लुक देख फैंस हैरान रह गए है.
बदला लुक देख पहचान नहीं पाए फैंस
मेकअप में खर्च हो रहे हैं कई घंटे
हालांकि फिल्म को लेकर रवि दूबे ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन उन्होंने बताया कि इस फिल्म की काफी शूटिंग बची है और जितनी शूटिंग हुई है उसमें उनका प्रॉस्थेटिक मेकअप करना पड़ा जिसके लिए वो घंटों तक सेट पर मौजूद रहे. 12 घंटे की शिफ्ट में उन्होंने तैयार होने के लिए 19-19 घंटे सेट पर बिताए. क्योंकि इस मेकअप को करने में 4 घंटे और उतारने में ही 2 घंटे का वक्त लग जाता है. जल्द ही फिल्म फराडे की शूटिंग के लिए पूरी टीम यूके के लिए रवाना होने वाली है. अभी फिल्म की आधे से ज्यादा हिस्से की शूटिंग बाकी है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे