बढ़ा हुआ वजन और दाढ़ी, बिखरे बाल, मुंह में सिगार.. फिल्म के लिए क्या से क्या से बन गया ये एक्टर, देख फैंस हुए हैरान
topStories1hindi1622329

बढ़ा हुआ वजन और दाढ़ी, बिखरे बाल, मुंह में सिगार.. फिल्म के लिए क्या से क्या से बन गया ये एक्टर, देख फैंस हुए हैरान

Ravi Dubey Shocking Transformation: अपने किरदार को बेस्ट बनाने के लिए कई एक्टर हद से गुजर चुके हैं और इस बार इस लिस्ट में रवि दूबे का नाम भी जोड़ देना चाहिए. कम से कम उनके लेटेस्ट लुक को देखकर तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता.

बढ़ा हुआ वजन और दाढ़ी, बिखरे बाल, मुंह में सिगार.. फिल्म के लिए क्या से क्या से बन गया ये एक्टर, देख फैंस हुए हैरान

Ravi Dubey Movie Farradday: रवि दूबे टीवी जगत के पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्टर रहे हैं जिन्होंने कई हिट सीरियल दिए. इसके बाद वो ओटीटी की दुनिया में भी झंडे गाड़ चुके हैं. लेकिन इस बार वो तैयार हैं सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने के लिए. कम से कम इस तस्वीर को देखने के बाद तो उनके फैंस को ये यकीन हो चला है कि इस बार भी रवि अपने चाहनेवालों को बिल्कुल भी निराश नहीं करने वाले. उनका ये शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन और लुक देख फैंस हैरान रह गए है. 


लाइव टीवी

Trending news