54 साल पहले हुआ था शाहरुख की जवान जैसा धमाका, राजेश-शर्मिला की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कर डाली थी नोटों की बारिश
Advertisement

54 साल पहले हुआ था शाहरुख की जवान जैसा धमाका, राजेश-शर्मिला की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कर डाली थी नोटों की बारिश

Low Budget Hit Movie: हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसने 54 साल पहले इतनी कमाई की जो आज के 925 करोड़ के बराबर है. यानि जो धमाका आज पठान, जवान ने किया वो 5 दशक पहले राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर ने किया था.

54 साल पहले हुआ था शाहरुख की जवान जैसा धमाका, राजेश-शर्मिला की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कर डाली थी नोटों की बारिश

Bollywood Low Budget Hit Movie: कहते हैं हर फिल्म की एक तकदीर होती है. 54 साल पहले रिलीज हुई राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की फिल्म आराधना भी वही तकदीर लेकर आई थी तभी तो ठंडे बस्ते में जाते जाते रहने वाली ये फिल्म बनकर तैयार हुई, रिलीज हुई और फिर इसने वो कमाल कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. इतना ही नहीं फिल्म ने बॉलीवुड को जबरदस्त हिट जोड़ी दी तो साथ राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के करियर को भी शानदार मोड़ दे दिया.

लाखों में था फिल्म का बजट
फिल्म को बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है पैसा. इस फिल्म की शूटिंग इनडोर के अलावा दार्जिलिंग में भी हुई लिहाजा इस फिल्म पर भी उस दौर के हिसाब से अच्छा खासा पैसा खर्चा गया. साल 1969 में रिलीज हुई थी आराधना. कहा जाता है कि फिल्म का बजट 54 साल पहले लगभग 80 लाख था. जिसमें स्टार कास्ट की फीस भी शामिल थी. लेकिन जब राजेश और शर्मिला की जोड़ी पर्दे पर आराधना में दिखी तो लोग दीवाने से हो गए.

fallback

हफ्तों थियेटर में लगी रही फिल्म
लोगों को ये प्रेम कहानी ऐसी पसंद आई कि थियेटर पर लगी लेकिन पर्दे से उतरने का नाम ही फिल्म ने नहीं लिया. हफ्ते दर हफ्ते बीतते चले गए और लगभग 50 हफ्तों के बाद फिल्म सिनेमाघरों से हटी. ऐसे में शानदार कलेक्शन तो होना ही था. फिल्म ने उस साल 17 करोड़ से ज्यादा कमा डाले जो आज के दौर में 925 करोड़ के बराबर है. ऐसे में फिल्म को लेकर उस वक्त क्या दीवानगी रही होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 

गाने भी हुए थे जबरदस्त
फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने थे. मेरे सपनों की रानी से लेकर रूप तेरा मस्ताना तक...सभी ऐसे नगीने जिन्हें आज भी सुनने के लिए जनता बेकरार रहती है. गाने इतने प्रासंगिक थे कि 5 दशक बाद भी ये सुने जा सकते हैं.       

Trending news