Rashmika Mandanna: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने पहले ही दिन छप्परफाड़ कमाई कर ली. फिल्म अच्छे रिव्यू बटोरने के साथ-साथ रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर रही है. ऐसे में 'पुष्पराज' की 'श्रीवल्ली' ने अपनी सफलता के श्रेय इन दो बड़े सुपरस्टार्स को दिया है. क्या आप इनका नाम बता सकते हैं?
Trending Photos
Rashmika Mandanna Success Credit: साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली रश्मिका मंदाना इस वक्त साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में नजर आ रही हैं, जिसमें वो एक बार फिर 'श्रीवल्ली' के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. इसी बीच 'पुष्पराज' की 'श्रीवल्ली' ने अपनी सफलता के श्रेय इन दो बड़े सुपरस्टार्स को दिया है.
दरअसल, 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका अब तक कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. इसी बीच एक्स हैंडल (ट्विटर) पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक फैन ने एक्स पर रश्मिका की रणबीर कपूर के साथ 'एनीमल' और अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' की कंबाइन फोटो पोस्ट की और लिखा, 'दो अल्फा मेल्स एक लड़की रश्मिका से डोमिनेट हो रहे हैं', जिसका एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया, जो वायरल हो रहा है.
Two alpha males are dominated by one girl named Rashmika pic.twitter.com/RtmFiYhxPQ
— Ayyappan (@Ayyappan_1504) December 4, 2024
Performing with these men has set the bar soooo high for me.. it’s crazy .. and I am so freaking glad! I like the actor I am today because of these two mind blowing actors!
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) December 5, 2024
इन दोनों स्टार्स को जाता है सक्सेस का श्रेय
इतना ही नहीं, उनके इस जवाब को काफी पसंद भी किया जा रहा है. उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'इन कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इन दोनों शानदार अभिनेता की वजह से मैं जो आज अभिनेता हूं, उन पर मुझे गर्व है'. इसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. फैंस रश्मिका के इस जवाब की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में उनके किरदार 'श्रीवल्ली' की भी काफी तारीफ हो रही है. 'पुष्पा 2: द रूल' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन की छप्पर फाड़ कमाई
2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2: द रूल', 5 दिसंबर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. शुरुआती बॉक्स ऑफिस अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने पहले ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिलक के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने पहले दिन देश भर में सभी भाषाओं में 52.73 करोड़ रुपये की कमाई की. दोपहर 1 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म की कमाई दिन बढ़ने के साथ और ज्यादा होती चली गई और 10 बजे तक फिल्म ने 100 करोड़ के पास पहुंच गया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.