Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर झंडे गाड़ रही है. इसी बीच कोच्चि थिएटर में फिल्म देखने आए दर्शकों के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिससे न तो वो अपना गुस्सा रोक पाए और न हंसी.
Trending Photos
Pushpa 2 In Kochi Theatre: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने चार दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच कोच्चि थिएटर की एक खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. कोच्चि थिएटर में एक अजीब घटना घटी, जहां लोगों ने पहले ही फिल्म का क्लाइमैक्स देख लिया.
जी हां, शुक्रवार 6 दिसंबर को जब लोग कोच्चि में 6:30 बजे का शो देखने के लिए सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल पहुंचे, तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनको हैरान और परेशान कर दिया. क्योंकि 3 घंटे 15 मिनट की फिल्म आंधे घंटे में खत्म हो गई वो भी क्लाइमैक्स के साथ. बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें फिल्म के तमिल वर्जन का सिर्फ सेकेंड हाफ दिखाया गया था बिना फर्स्ट हाफ दिखाए. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कुछ दर्शकों ने रिफंड की मांग की, जबकि कुछ ने पहले भाग को फिर से दिखाने की मांग की.
फर्स्ट पार्ट से पहले ही देख लिया क्लाइमैक्स
तमिलनाडु बॉस से 'पुष्पा 2: द रूल' का शो बुक करने वाले प्राइवेट कंपनी के मैनेजर टोनी चाकियाथ इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'हम बिना फर्स्ट पार्ट देखे वापस नहीं जाएंगे. कम से कम तब हम खुद समझ सकते हैं कि क्लाइमैक्स पहले भाग से कैसे जुड़ता है'. दर्शकों की बार-बार मांग पर, थिएटर ने रात 9 बजे फिल्म का पहला भाग फिर से दिखाया. हालांकि, तब तक थिएटर में केवल 10 लोग बी बचे थे, बाकी वहां से जा चुके थे. थिएटर ने दर्शकों को रिफंड देने का वादा किया है, लेकिन सभी दर्शक इस अनुभव से संतुष्ट नहीं थे.
‘पुष्पा 2’ के बाद आएगी ‘पुष्पा 3’
क्योंकि उन्होंने फिल्म देखे के समय निकाला था. बता दें. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की हिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज का किरदार में नजर आ रहे हैं, जो लाल चंदन की तस्करी की खतरनाक दुनिया का बेताज बादशाह बन चुका है. फिल्म में फहद फासिल और रश्मिका मंदाना के अलावा जगपति बाबू, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ के आखिर में ‘पुष्पा 3’ की घोषणा की गई थी, जिसका आधिकारिक नाम ‘पुष्पा 3: द रम्पेज’ रखा गया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.