लारा दत्ता ने PM मोदी का किया सपोर्ट, मुस्लिमों के ज्यादा बच्चों वाले कमेंट पर कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12219382

लारा दत्ता ने PM मोदी का किया सपोर्ट, मुस्लिमों के ज्यादा बच्चों वाले कमेंट पर कह दी ये बड़ी बात

PM Modi के कांग्रेस वाले उस बयान पर लारा दत्ता ने रिएक्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है. लारा दत्ता इन दिनों 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' को प्रमोट कर रही है. इसी इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के भाषण पर अपनी राय रखी.

 

लारा दत्ता और पीएम मोदी

Lara Dutta on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) की वजह से कई जगह रैली कर रहे हैं. हाल ही में राजस्थान में आयोजित एक रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने मुस्लिम आबादी के बीच देश की संपत्ति को वितरित करने का वादा किया था. पीएम मोदी के इस दावे को लेकर बहस हो रही है. वहीं अब प्रधानमंत्री के इस बयान पर एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने रिएक्ट किया है. लारा ने कहा कि दिन के अंत में आपको अपनी मान्यताओं पर कायम रहना चाहिए. लारा का ये रिएक्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है.

क्या कहा लारा ने?
लारा दत्ता इन दिनों अपनी 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसी प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के इस भाषण पर रिएक्ट किया है. लारा ने कहा- 'दिन के आखिर में हम सभी इंसान है. सभी लोगों को हर समय खुश रहना बहुत मुश्किल है. अगर हम लोग ट्रोलिंग से अछूते नहीं है तो देश के पीएम भी नही हैं. हम सभी को इसे अपनी प्रोग्रेस में लेते हैं. आप सिर्फ इसलिए अंडे के छिलकों पर पैर नहीं रख सकते क्योंकि आप एक पक्ष या दूसरे पक्ष को परेशान नहीं करना चाहते.'

 

 

सिंपल से लुक में छा गईं ऐश्वर्या रॉय और शिल्पा शेट्टी, सालों पुराने Video ने फैंस को बनाया दीवाना

 

सच्चाई के प्रति होना होगा सच्चा
इसके साथ ही लारा ने कहा कि 'कहीं ना कहीं आपको अपनी सच्चाई के प्रति सच्चा होना होगा, जिस पर आप विश्वास करते हैं. अगर उनमें ऐसा करने में सक्षम होने का एहसास है, तो बधाई. दिन के अंत में आपकी अपनी मान्यताओं पर कायम रहना होगा.'

 

 

जिमी शेरगिल ने कही ये बात
जूम इंटरव्यू में लारा के साथ मौजूद जिमी ने कहा- 'अगर आप इस देश में पैदा हुए हैं तो आप उस देशभक्ति के साथ पैदा हुए हैं. अगर आप नहीं हैं, तो आपको खुद पर वास्तविकता की जांच करनी चाहिए.' 

'धर्मेंद्र नहीं चाहते थे मैं चुनाव लड़ूं' मथुरा में वोटिंग से 2 दिन पहले हेमा मालिनी का बड़ा बयान

क्या कहा था पीएम मोदी ने ऐसा?
राजस्थान में पीएम मोदी का दिया गया बयान लगातार वायरल हो रहा है. इस रैली में पीएम मोदी ने कहा था- 'पहले जब वो यानी की कांग्रेस सत्ता में थी. उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब है कि घुसबैठियों में बांट देंगे जिनके ज्यादा बच्चे होंगे. क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसबैठियों को दे दी जानी चाहिए. इससे आप क्या सहमत है?'

Trending news