'लाल सिंह चड्ढा' हुई फ्लॉप, तो टूट गए थे आमिर; करीना का बड़ा खुलासा; बोलीं- 'उन्होंने पूछा- मुझसे बात करेगी?'
Advertisement
trendingNow12552930

'लाल सिंह चड्ढा' हुई फ्लॉप, तो टूट गए थे आमिर; करीना का बड़ा खुलासा; बोलीं- 'उन्होंने पूछा- मुझसे बात करेगी?'

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान ने आमिर खान ने तीन फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें से दो हिट रही और एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद आमिर ने ब्रेक लेने का भी फैसला किया था. वो थी 'लाल सिंह चड्ढा'. इस फिल्म की रिलीज के सालों बाद करीना ने इसको लेकर कई खुलासे किए. 

Kareena Kapoor On Laal Singh Chaddha Flop

Kareena Kapoor On Laal Singh Chaddha Flop: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी ने अपने 25 साल के करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में 'जब वी मेट', '3 इडियट्स' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी कई फिल्मों में नाम शामिल है. आखिरी बार उनको इसी साल रिलीज हुई रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई, जिसने खूब कमाई की. 

करीना कपूर खान ने हिंदी सिनेमा के कई सुपरस्टार्स के साथ कई बेहतरीन और हिट फिल्में दी, जिनमें से एक आमिर खान भी हैं. दोनों ने साथ में तीन फिल्मों में काम किया, जिनमें '3 इडियट्स' (2009), 'तलाश' (2012) और 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) शामिल है. इन फिल्मों में से 2 हिट रहीं और एक बड़ी फ्लॉप साबित रही थी, जिसके बाद आमिर ने ब्रेक लेने का भी फैसला किया था. वो थी 'लाल सिंह चड्ढा'. इस फिल्म की रिलीज के 2 साल बाद करीना ने इसको लेकर कई खुलासे किए.

फिल्म फ्लॉप होने के बाद टूट गए थे आमिर खान

करीना हाल ही में विक्की कौशल, शबाना आजमी, राजकुमार राव और अन्ना बेन के साथ द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के राउंड टेबल डिस्कशन में शामिल हुईं. बातचीत के दौरान, करीना ने बताया कि 'लाल सिंह चड्ढा' की बॉक्स ऑफिस असफलता ने उन्हें और आमिर खान को काफी ज्यादा प्रभावित किया था. होस्ट ने करीना के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर और निर्देशक अद्वैत चंदन से बात की थी. करीना ने कहा, 'मुझे गर्व है कि हमने ये शानदार फिल्म बनाई'.

क्यों दिल्ली में PM मोदी को न्योता देने पहुंचा कपूर खानदान; करीना, आलिया, करिश्मा से रणबीर-सैफ तक, सब आए नजर

करीना ने अपने किरदार की खूद की तारीफ 

आमिर को सराहते हुए उन्होंने उन्हें 'लीजेंड' कहा और बताया, 'वो सच में टूट गए थे'.  करीना ने एक इवेंट का किस्सा साझा किया, जहां आमिर ने मजाक में कहा था, 'पिक्चर नहीं चली हमारी, तू बात तो करेगी ना मुझसे?' 'लाल सिंह चड्ढा' में करियर ने 'रूपा' का किरदार निभाया था. करीना ने अपने किरदार को फिल्म के लिए खास बताया और कहा, 'रूपा ने मुझे वो दिया जो शायद एक 'सिंघम अगेन' भी न दे सकी'. शबाना के पूछने पर करीना ने बताया कि 'रूपा' का किरदार बेहद खूबसूरती से लिखा गया था, जिसने उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका दिया.

प्रेग्नेंट थीं फिल्म की शूटिंग के दौरान

करीना ने बताया, ''लाल सिंह चड्ढा' दिल से बनाई गई फिल्म थी. सबने अपना 100 प्रतिशत दिया था और ये 500 करोड़ कमाने के लिए नहीं बनाई गई थी. ये कहानी की ईमानदारी पर आधारित थी'. करीना ने अपने दूसरे बेटे जेह की प्रेग्नेंसी का किस्सा भी शेयर किया. फिल्म की 60% शूटिंग हो चुकी थी जब उन्होंने आमिर को ये बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं. सैफ अली खान ने उन्हें ये बातने के लिए कहा था. आमिर ने उन्हें पूरा सहयोग दिया और कहा, 'मैं खुश हूं. हम तुम्हारा इंतजार करेंगे और फिल्म साथ खत्म करेंगे'. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news