हमले की वजह से सैफ का परिवार दूसरे घर में होगा शिफ्ट? फर्जी बातों पर फूटा करीना का गुस्सा, बोलीं- 'प्लीज भगवान के लिए हमें...'
Advertisement
trendingNow12610723

हमले की वजह से सैफ का परिवार दूसरे घर में होगा शिफ्ट? फर्जी बातों पर फूटा करीना का गुस्सा, बोलीं- 'प्लीज भगवान के लिए हमें...'

क्या हमले के बाद अब सैफ अली खान अपना घर बदल रहे हैं? एक दिन पहले ही गॉसिप्स देखने को मिले कि सैफ का परिवार सद्गुरु शरण बिल्डिंग से फॉर्चून हाइट्स में शिफ्ट हो सकता है. मगर अब करीना कपूर ने इन बातों पर रिएक्ट किया है. साथ ही गुस्सा जाहिर किया है.

 

हमले की वजह से सैफ का परिवार दूसरे घर में होगा शिफ्ट? फर्जी बातों पर फूटा करीना का गुस्सा, बोलीं- 'प्लीज भगवान के लिए हमें...'

सैफ अली खान के हमले के बाद तरह तरह की खबरें भी सामने आईं. जैसे एक खबर थी कि सैफ और उनका परिवार सद्गुरु शरण बिल्डिंग से बांद्रा स्थित फॉर्चून हाइट्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकता है. कुछ तो वीडियो और पोस्ट भी वायरल हुए जिसमें दिखाया गया था कि तैमूर और जेह के खिलौने वहां शिफ्ट हो रहे हैं. इन खबरों पर अब करीना कपूर ने रिएक्ट किया है और फर्जी चीजें फैलाने पर ट्रोलर्स को झाड़ लगाई है.

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फर्जी पोस्ट का फोटो शेयर किया. साथ ही ट्रोलर्स और फेक खबरें फैलाने वालों की क्लास लगाई. करीना कपूर ने लिखा, 'अभी ये सब रोक दीजिए. थोड़ा सा तो दिल रकिए. भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दीजिए.'

सैफ और फैमिली के खिलाफ फर्जी खबरें, फूटा करीना का गुस्सा

fallback
करीना कपूर के इस पोस्ट से अंदाजा लगा जा सकता है कि वह इन फर्जी खबरों के चलते दुखी और परेशान हुई हैं. उन्होंने इस मुश्किल वक्त में सभी लोगों से दरख्वास्त की है कि उन्हें अकेला छोड़ दीजिए. उनके परिवार व बच्चों को लेकर कुछ भी फेक चीजें और हेट न फैलाइएं. मालूम हो, जब से सैफ के घर में हमला हुआ है लगातार कई तरह की फर्जी चीजें सामने आ रही हैं. अब करीना का गुस्सा सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला.

क्या है फर्जी चर्चा
हाल में ही एक पोस्ट वायरल हुआ जहां कहा गया कि सैफ अली के परिवार के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होने की चर्चा है. कपल बच्चों तैमूर और जेह के खिलौनों और सामान को सद्गुरु शरण अपार्टमेंट से रात को ही फॉर्चून हाइट्स पहुंचा दिया गया है. लेकिन इन्हीं चर्चाओं और खबरों को करीना कपूर ने फर्जी बताया है.

21 जनवरी को डिस्चार्ज होंगे सैफ
अस्पताल में भर्ती अभिनेता आज डिस्चार्ज हो जाएंगे. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान को दोपहर तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डॉक्टरों ने अभिनेता को कुछ दिनों तक काम से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी है. पहले डॉक्टरों उन्हें सोमवार को ही डिस्चार्ज करने वाले थे, जिसे उन्होंने एक दिन बढ़ा दिया था.

2003 की वो वाहियात फिल्म, जिसमें टॉप एक्ट्रेस ने दिए थे खूंखार विलेन के साथ किसिंग सीन, कर्जे में डूब गया था प्रोड्यूसर

 

कौन है हमलावर
पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है. शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कम भार वर्ग में खेलता था.

 

Trending news