'गेम चेंजर' जैसी फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर दिल राजू के बाद पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार के घर छापेमारी की खबर सामने आई है. बुधवार को सुकुमार के घर और ऑफिस पर रेड मारी है.
Trending Photos
'गेम चेंजर' जैसी फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर दिल राजू के बाद बुधवार को भी हैदराबाद के कई जगह छापेमारी की खबरें सामने आईं. इसमें सबसे बड़ा नाम था पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार का. 'साक्षी पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सुकुमार के घर और ऑफिस पर रेड मारी. इतना ही नहीं, IT अधिकारी सुकुमार को हैदराबाद से उनके घर भी ले गए.
आईडी की रेड बुधवार की सुबह कई घंटों तक चली. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट से कहीं जा रहे थे लेकिन आईटी विभाग उन्हें एयरपोर्ट से ही उठा ले गए. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि ये रेड क्यों हुई. फिलहाल डायरेक्टर और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भी बयान सामने नहीं आया है.
सुकुमार ने दी 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म
सुकुमार हाल में ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में थे. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. जिसमें अल्ल के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ से अधिक का कारोबार भी किया.
एक दिन पहले भी पड़े थे छापे
21 जनवरी, मंगलवार को भी इनकम टैक्स की कार्रवाई की खबरें सामने आई थीं. जहां पता चला कि विभाग की 55 टीमों ने 8 से ज्यादा अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की. इनमें पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर नवीन येरनेनी और मैत्री मूवी मेकर्स के संस्थापक रविशंकर येलमंचिली से लेकर दिल राजू का नाम शामिल था.
अल्लू का दिया था साथ
मालूम हो, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ का मामला शहर में काफी गरम रहा था. इस केस में अल्लू अर्जुन को एक रात के लिए जेल भी जाना पड़ा था और अभी भी केस चल रहा है. इस केस में अल्लू अर्जुन का पूरा साथ सुकुमार देते दिखे थे. जब एक्टर रिहा होकर घर आए थे तो डायरेक्टर उनसे मिलने भी पहुंचे थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.