हिमेश रेशमिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन
Advertisement
trendingNow12436517

हिमेश रेशमिया पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता विपिन रेशमिया का 87 की उम्र में निधन

Vipin Reshammiya का निधन हो गया है. हिमेश के पिता की मौत से बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया है तो वही हिमेश भी टूट गए हैं. हिमेश के पिता का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को मुंबई में जुहू में स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.

 

हिमेश रेशमिया और विपिन रेशमिया

Himesh Reshammiya Father Died: बॉलीवुड के एक और सितारे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के पिता म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) का निधन हो गया है. इनकी मौत 18 सितंबर की शाम को करीबन साढ़े आठ बजे हुई. खबरों के मुताबिक हिमेश के पिता मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. 

लंबे वक्त से थे बीमार
हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) 87 साल के थे और बढ़ती उम्र की समस्याओं के अलावा कई और बीमारियों से पीड़ित थे. कहा जा रहा है कि हिमेश के पिता को सांस में तकलीफ लेने में दिक्कत हुई. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उनके इंतकाल की खबर आई. हालांकि वो अस्पताल में कब से भर्ती थे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 

 

 

19 सितंबर को होगा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन रेशमिया का अंतिम संस्कार जुहू में स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. इसकी जानकारी मशहूर फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने दी. वनिता ने कहा- 'मुझे बहुत तकलीफ हो रही है और यकीन ही नहीं हो रहा कि वो अब इस दुनिया में नहीं है. हमारा 20 साल पुराना रिश्ता था. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बेहतरीन था. म्यूजिक का बारीकी से ध्यान रखते थे.' 

'उनके पास सिर्फ दो ऑप्शन थे...' ऋतिक रोशन-सुजैन के तलाक की 10 साल बाद जायद खान ने बताई असली वजह

क्या अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में आने के लिए बॉलीवुडवालों को मिले थे पैसे? जान लीजिए सच

बेटे के छोड़ा था सपना
विपिन रेशमिया ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि 'हिमेश के म्यूजिक कंपोजिशन को बचपन से ही सुनते आ रहे थे. वो अपने ही अंदाज में गाता था. बेटे का हुनर देखने के बाद अपना म्यूजिक डायरेक्टर बनने का सपना छोड़ दिया था और हिमेश को ही म्यूजिक सिखाने लगे थे.'

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news