Brahamastra Box Office Day 3: 'ब्रह्मास्त्र'ने पहले वीकेंड में बना दिया ये रिकॉर्ड, तीसरे दिन की धुआंधार कमाई
Advertisement
trendingNow11348138

Brahamastra Box Office Day 3: 'ब्रह्मास्त्र'ने पहले वीकेंड में बना दिया ये रिकॉर्ड, तीसरे दिन की धुआंधार कमाई

Brahamastra Weekend Box Office Collection: रणबीर-आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने तीसरे दिन 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाईने 250 का स्लैब टच कर लिया है.

 

Brahamastra Box Office Day 3: 'ब्रह्मास्त्र'ने पहले वीकेंड में बना दिया ये रिकॉर्ड, तीसरे दिन की धुआंधार कमाई

Brahamastra Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 - शिवा' को भले ही मिली-जुली समीक्षा मिली हो, लेकिन इसकी कमाई अच्छी हो रही है. फिल्म की कमाई में यह ग्रोथ करीब 20-30% का रहा है. ओपनिंग डे पर जहां फिल्म ने देश भर में 36.42 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि शनिवार को फिल्म ने 41.36 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने रविवार को हिन्दी में करीब 41.50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है. तीन दिनों में फिल्म ने सभी पांच भाषाओं में 122.5 करोड़ रुपये की कमाई की है.

पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

इस शानदार कलेक्शन के साथ 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर कपूर की फर्स्ट वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनकी फिल्म 'संजू' के नाम था. 'ब्रह्मास्‍त्र' देशभर में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ भाषा में रिलीज हुई है. फिल्‍म की सबसे ज्‍यादा कमाई हिंदी वर्जन से हो रही है. 

ब्रह्मास्‍त्र हिंदी वर्जन बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन 

पहला दिन, शुक्रवार: 32 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार: 38 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार: 41.5 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 111.5 करोड़ रुपये

'ब्रह्मास्‍त्र' का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी 5 भाषाओं में)

पहला दिन, शुक्रवार: 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार: 41.36 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार: 44.8 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 122.58 करोड़ रुपये

'ब्रह्मास्‍त्र' का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

पहला दिन, शुक्रवार: 75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार: 85 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार: 90 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 250 करोड़ रुपये

दुनिया भर में 8000 स्क्रीन्स पर हुई है रिलीज़

बता दें कि रणबीर और आलिया की इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है. सबसे बड़ी बात यह है कि 'ब्रह्मास्त्र' को दुनिया भर में 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5 हजार स्क्रीन्स भारत में हैं और 3 हजार स्क्रीन्स विदेशों में हैं. बताया जाता है कि इस ओवर बजट फिल्म को जितनी बड़ी रिलीज मिली है, इससे पहले इतनी बड़ी रिलीज और किसी फिल्म को नहीं मिली है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news