Barish Song: सावन बरसे, तरसे दिल...गाने को शूट करने में लगे 3 मानसून, रियल बारिश में ही फिल्माया गया आधे से ज्यादा हिस्सा!
Advertisement

Barish Song: सावन बरसे, तरसे दिल...गाने को शूट करने में लगे 3 मानसून, रियल बारिश में ही फिल्माया गया आधे से ज्यादा हिस्सा!

Barish Romantic Song: दहक फिल्म आज से 24 साल पहले रिलीज हुई थी यानि साल 1999 में जिसमें सोनाली बेंद्रे और अक्षय खन्ना ने लीड रोल निभाया था. दोनों की पहली मुलाकात का ये सीन डायरेक्टर ने बारिश में ही फिल्माया जिसमें दोनों एक दूसरे तक पहुंचने की कोशिश करते हैं

Barish Song: सावन बरसे, तरसे दिल...गाने को शूट करने में लगे 3 मानसून, रियल बारिश में ही फिल्माया गया आधे से ज्यादा हिस्सा!

Saawan song: बारिश को प्यार का महीना कहें तो कुछ गलत ना होगा. अपने साजन के प्रति प्यार इस मौसम में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. वहीं कोई नया-नया प्यार में पड़ा हो तो उसके लिए तो फिर सावन सबसे खास बन जाता है. वहीं खास बात तो ये है कि सावन में मेघ बरसते हैं लेकिन साजन के दीदार के बिना बरखा में भी दिल प्यासा ही रह जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था समीर (अक्षय खन्ना) और नीलिमा (सोनाली बेंद्रे ) के बीच जब पहली मुलाकात में बारिश इनका ऐसा इम्तिहान लेती है कि दोनों परेशान हो जाते हैं और मिलने के लिए बेताब भी. हम बात कर रहे हैं फिल्म दहक (Dehak Movie) की. 

बारिश पर फिल्माया गया था गाना
ये फिल्म अलग अलग रिलीजन के लवर्स की लव स्टोरी पर बेस्ड है लिहाजा बारिश का होना तो बनता ही था. दहक फिल्म आज से 24 साल पहले रिलीज हुई थी यानि साल 1999 में जिसमें सोनाली बेंद्रे और अक्षय खन्ना ने लीड रोल निभाया था. दोनों की पहली मुलाकात का ये सीन डायरेक्टर ने बारिश में ही फिल्माया जिसमें दोनों एक दूसरे तक पहुंचने की कोशिश करते हैं लेकिन बारिश इन्हें खूब तंग करती है. 

वैसे आपको बता दें कि मेकर्स के लिए इस गाने को फिल्माना काफी मुश्किल से भरा था. क्योंकि इसके लिए काफी बारिश की जरूरत थी. लिहाजा एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3 मानसून में जाकर ये गाना कम्प्लीट हुआ था. जब भी बारिश होती और टीम इस गाने के लिए रेडी होती तो इसे शूट कर लिया जाता. वहीं इस तरह इस गाने का 70 फीसदी हिस्सा रियल बरसात में ही शूट हुआ. आज भी बारिश के दीवानों के लिए ये गाना फेवरेट है. जिसे गाया है हरिहरन और साधना सरगम ने. अगर इस बरसात आपने ये गाना नहीं सुना तो समझिए आपका सावन अधूरा ही रह गया.          

 

Trending news