Artist Imroz से जुड़ी दुखद खबर है. इमरोज का निधन हो गया है. ये 97 साल के थे. इस खबर ने फैंस की आंखे नम कर दी है और हर कोई इस मशहूर चित्रकार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है.
Trending Photos
Artist Imroz Died: मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज (Imroz) का निधन हो गया है. इमरोज 97 साल के थे. इस खबर ने सभी की आंखों को नम कर दिया है. इमरोज को कुछ लोग इंद्रजीत सिंह के नाम से भी जानते हैं. अमृता प्रीतम (Amrita Pritam) के साथ अपने रिश्ते की वजह से काफी फेमस हो गए थे. खास बात है कि दोनों ने कभी शादी नहीं लेकिन 40 साल तक एक दूसरे के साथ रहे.
मुंबई में ली आखिरी सांस
97 साल के इमरोज (Imroz) का निधन मुंबई के कांदिवली में स्थित उनके घर पर हुआ. इमरोज बढ़ती उम्र से संबंधित हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे. जिसके बाद उन्होंने 22 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया.
करीबी ने की मौत की पुष्टि
इमरोज की मौत की पुष्टि उनके करीबी दोस्त अमिया कुंवर ने कही. इन्होंने कहा- 'इमरोज कुछ दिनों से सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो पाइप के जरिए खाना खा रहे थे. लेकिन अमृता को एक दिन के लिए भी भूल नहीं पाए थे. वो हमेशा कहते थे कि अमृता यही है. इमरोज भले ही आज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन अमृता के साथ स्वर्ग में गए हैं.'
अमृता के इमरोज़ नहीं रहे #imroz pic.twitter.com/KPcppf0T0j
— अपूर्व Apurva Bhardwaj (@grafidon) December 22, 2023
इमरोज ने किए कई कवर डिजाइन तो अमृता ने लिखे कई उपन्यास
इमरोज का जन्म साल 1926 में लाहौर से 100 किलोमीटर दूर एक गांव में हुआ था. इमरोज ने जगजीत सिंह की 'बिरहा दा सुल्तान' और 'बीबी नूरन की', 'कुली रह विच' नाम की फेमस एलपी के कवर डिजाइन किए थे. वहीं अमृता प्रीतम ने पंजाबी और हिंदी में कई कविताएं और उपन्यास लिखे. जिसमें 'पांच बरस लंबी सड़क', 'पिंजर', 'अदालत', 'कोरे कागज', 'उन्चास दिन' और 'सागर और सीपियां 'हैं.
2005 में हुआ था अमृता प्रीतम का निधन
इमरोज की अमृता प्रीतम का निधन साल 2005 में हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृता की मौत के बाद इमरोज गुमनामी का जीवन गुजार रहे थे. खबर तो ये भी है कि इमरोज ने आखिरी कुछ साल में लोगों से मिलना जुलना भी बंद कर दिया था.