4 साल में हुआ अमिताभ बच्चन का जबरदस्त फायदा, चंद करोड़ में खरीदा था डुप्लेक्स अपार्टमेंट, 83 Crore में बेचा
Advertisement
trendingNow12609897

4 साल में हुआ अमिताभ बच्चन का जबरदस्त फायदा, चंद करोड़ में खरीदा था डुप्लेक्स अपार्टमेंट, 83 Crore में बेचा

Amitabh Bachchan से जुड़ी बड़ी खबर है. बिग बी ने मुंबई के ओशीवारा के डुप्लेक्स अपॉर्टमेंट को बेच दिया है. इस अपॉर्टमेंट को बेचने पर बिग बी दो गुने से भी ज्यादा फायदा हुआ है.खास बात है कि इसी फ्लैट में कृति सेनन किराए पर रह चुकी हैं.

 

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Sells Apartment: अमिताभ बच्चन के मुंबई और उसके बाहर प्रॉपर्टी फैली हुई है. इस बीच बॉलीवुड के शहंशाह को लेकर बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी ने अपने मुंबई के डुप्लेक्स अपार्टमें को 83 करोड़ में बेच दिया है. खास बात है कि एक्टर ने इस घर को 4 साल पहले महद 31 करोड़ में खरीदा था. यानी कि इस अपॉर्टमेंट को बेचकर बिग बी दो गुने से ज्यादा का मुनाफा हुआ है.

अप्रैल 2021 में खरीदा था अपॉर्टमेंट
स्क्वायर यार्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर जनरल रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक मुंबई के ओशीवारा का ये अपॉर्टमेंट अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ में अप्रैल 2021 में खरीदा था. जिसे अब 83 करोड़ में बेच दिया है. 

 

नए विवाद में फंसी साउथ की सबसे तगड़ी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1', जानवरों और जंगल को नुकसान पहुंचाने का आरोप

इसी घर में किराए पर रहती थी कृति सेनन
खास बात है कि ये वही घर है कि जिसमें नवंबर 2021 में एक्ट्रेस कृति सेनन को बिग बी ने किराए पर रहने के लिए दिया था. इस घर के लिए कृति हर महीने बिग बी को 10 लाख रुपये महीना किराया देती थीं. इतना ही नहीं कृति ने इस अपॉर्टमेंट में रहने के लिए एक्टर को 60 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी दिया था. 

बिग बी का ओशीवारा का ये डुप्लेक्स अपार्टमें The Atlantis के क्रिस्टल ग्रुप का है. ये 1.55 एकड़ के एरिए में बना है. जिसमें 4, 5 और 6 बीएचके अपॉर्टमेंट्स हैं. आईजीआर रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार डियूप्लेक्स अपॉर्टमेंट करीबन 5,704 स्क्वायर फीट एरिया में बना है. जिसका कार्पेट एरिया 5,185.62 स्क्वायर फीट है. इसके साथ ही इसमें एक शानदार टेरिस है. इसके साथ ही 6 कारों को पार्क करने की सुविधा है.

ब्लॉकबस्टर देने वाले इस स्टार का अहंकार ने बर्बाद किया करियर, बंद कमरे में बहा रहे आंसू, कभी थे उर्मिला मतोंडकर की खूबसूरती के दीवाने

 

 

2024 में किया 100 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

अमिताभ बच्चन ने रियल एस्टेट में बड़ा इन्वेस्टमेंट कर रखा है. इससे पहले मुलुंड वेस्ट में 24.95 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने एक साथ मिलकर बीते साल 2024 में करीबन 100 करोड़ का इनवेस्टमेंट किया. खास बात है कि बच्चन परिवार के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट किया है. जिसमें कालोज, अजय देवगन, शाहिद कपूर के अलावा कई और सितारों के नाम शामिल है.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

Trending news