सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का गुस्सा फूटा है और वो भी ट्रोल आर्मी पर. जो उनके इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन को हिंदी न बोलने पर सुना रहे थे. अब बिग ने अपने अंदाज में ट्रोल्स का मुंह बंद करवाया है. चलिए बताते हैं आखिर क्या मामला है.
Trending Photos
वैसे तो महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों और गॉसिप्स पर ध्यान नहीं देती है लेकिन जब सीमा पार हो जाए तो गुस्सा फूट पड़ता है. अब बेटे अभिषेक बच्चन पर उंगली उठाने वालों पर अमिताभ बच्चन का गुस्सा फूटा है. उन्होंने ट्रोल आर्मी की ऐसी क्लास लगाई है कि सबकी बोलती बंद हो गई है. चलिए बताते हैं आखिर बिग बी ने किस बात पर प्रतिक्रिया दी है.
वैसे तो अमिताभ बच्चन का परिवार इन दिनों अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. दोनों के बीच बहुत समय से खटपट की चर्चा चल रही है. अफवाहें हैं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन ने इन खबरों को अटकलें बताया था.
बेटे को सपोर्ट में आए अमिताभ बच्चन
अब सोशल मीडिया पर एक यूजर की बिग बी ने क्लास लगाई है. हुआ ये कि एक दिन पहले महानायक ने अभिषेक बच्चन का एक वीडियो शेयर किया था. जहां वह अंग्रेजी में बात करते दिख रहे थे. जूनियर बच्चन इस वीडियो में यंग जनरेशन के बारे में बात कर रहे थे.
वाह ! क्या दृष्टिकोण है आपका ! अद्भुत ! बोलने को कहते हो हिन्दी में, और लिखते हो अंग्रेज़ी अक्षरों में ! https://t.co/N8cScdFCIt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 4, 2024
अभिषेक बच्चन को किया ट्रोल
इस बीच एक यूजर ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल किया कि उन्हें अपनी बात हिंदी में रखनी चाहिए. यूजर रोमन में लिखा, 'सर जी, हिंदी में बोलने को कहो जूनियर बच्चन को. इंग्लिश हमारे समाज में सबको बराबर नहीं आती है.' इसी ट्वीट पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
क्या जवाब दिया
अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए लिखा, 'वाह, क्या दृष्टिकोण है आपका. अद्भुत. बोलने को कहते हो हिंदी में, और लिखते हो अंग्रेजी अक्षरों में.' इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने बिग बी की काफी प्रशंसा की.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifalपढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.