12 अगस्त को रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक जहां महज 3 लाख के आसपास लाइक किया गया है, तो वहीं 53 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डिसलाइक किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही लोग मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. सुशांत के चाहने वाले इन पर नेपोटिज्म का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच जब आलिया की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर को लॉन्च किया गया तो एक बार फिर से ट्विटर पर लोग #Sadak2dislike के साथ इस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
This is the first time people are really showing that they are not just keyboard warriors...Never seen so much dislikes #sadak2dislike pic.twitter.com/X4ngwVgS83
— Rupesh Sonalkar (@rupeshsonalkar) August 12, 2020
So officially the most disliked video on YouTube in India and on number 14 in most disliked YouTube video in world Kudos to all of us keep reporting n disliking #Sadak2dislike #JusticeForSushant #dontdefamehinduculture pic.twitter.com/1m53iZL0F1
— fisheye (@fisheye81228348) August 12, 2020
बता दें, 12 अगस्त को रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक जहां महज 3 लाख के आसपास लाइक किया गया है, तो वहीं 53 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डिसलाइक किया है. आलिया द्वारा अब तक की गई फिल्मों में यह पहली ऐसी फिल्म है जिसे लोगों ने इतना ज्यादा डिसलाइक किया है.
दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर हिंदूवादियों का नाराज होना भी एक और वजह है और वो है विलेन के तौर पर एक बाबा और उसका आश्रम दिखाया जाना. मकरंद देशपांडे इस मूवी में विलेन के तौर पर हैं और ट्रेलर में उनका आश्रम और उनके शिष्य गंदे कामों में लिप्त दिखाए गए हैं. हालांकि उनको भगवा कपड़े पहनाने से परहेज बरता गया है, एक साधु से ज्यादा तांत्रिक के वेश में दिखाया गया है. बता दें, यह फिल्म इसी साल 28 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.
VIDEO