Alia Bhatt के फैंस एक्ट्रेस के मेट गाला डेब्यू को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. आलिया ने भी फैंस के इस एक्साइटमेंट को बरकरार रखा और जैसे ही डेब्यू किया तो उनका लुक देखकर फैंस उनके चेहरे से नजरें नहीं हटा पाए.
Trending Photos
Alia Bhatt Debut in Met Gala: न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला में पहली बार आलिया भट्ट ने डेब्यू किया. आलिया भट्ट ने जैसे ही रेड कार्पेट पर एंट्री की तो उनका लुक देखकर खूब हूटिंग होने लगी. क्यूट आलिया मेट गाला में व्हाइट कलर की प्रिसेंस ड्रेस पहनकर पहुंचीं. आलिया इस ड्रेस में इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही है कि उनके चेहरे से आपका नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. आलिया सिर से पांव तक किसी राजकुमारी की तरह लगी. एक्ट्रेस ने भी रेड कार्पेट पर आकर एक से बढ़कर एक पोज देकर फैंस का दिल जीत लिया.
फैंस को देखकर किया वेव
सोशल मीडिया पर आलिया का मेट गाला का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि आलिया की व्हाइट कलर की लंबी सी ड्रेस को पीछे की ओर कई लोग पड़के नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही एंट्री ली तो उनके फैंस हूटिंग करने लगे. आलिया ने भी खुश होकर उन्हें वेव किया और एक से बढ़कर एक लुक देने लगी.
प्रबल गुरांग की पहनी ड्रेस
आलिया ने इस खास मौके पर इंटरनेशनल डिजाइनर प्रबल गुरांग की डिजाइनर प्रिसेंस ड्रेस पहने नजर आईं. जिसे पहनकर वो रेड कार्पेट पर छा गई. मेट गाला में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस प्रबल गुरांग से मिलने उनके स्डूडियो गई थीं. इस प्यारी सी मुलाकात की फोटो प्रबल गुरांग ने ट्विटर पर शेयर की थी. जिसमें आलिया ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगीं. इतना ही नहीं प्रबल ने आलिया के लिए डिजाइन की गई दो ड्रेसेज की झलक भी दिखाई. जिसमें से एक ड्रेस ब्लैक तो दूसरी व्हाइट कलर की थी.
Can't wait for tonight!!!!@aliaa08 #MetGala #AliaBhatt pic.twitter.com/nqQtiOOYGA
— Prabal Gurung (@prabalgurung) May 1, 2023
आलिया और शाहीन ने शेयर की फोटो
आलिया भट्ट ने मेट गाला में डेब्यू करने से पहले अपने लुक की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फोटो को शेयर करते हुए लिखा था- 'हेयर वी गो.' हालांकि इस फोटो में आलिया का चेहरा और उनकी ड्रेस नहीं दिखाई दी क्योंकि फोटो अंधेरे में खींची गई. लेकिन आलिया की बहन शाहीन ने आलिया के रेड कार्पेट पर डेब्यू करते ही उनकी कई फोटोज शेयर की. तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'एंजल'. आपको बता दें, मेट गाला का आयोजन भारतीय समयानुसार 2 मई की सुबह करीबन 4 बजे हुआ.