Famous Actor: 83 की उम्र में फेमस एक्टर बने चौथी बार पिता, 53 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म
trendingNow11740167

Famous Actor: 83 की उम्र में फेमस एक्टर बने चौथी बार पिता, 53 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म

  Al Pacino Baby: हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो 83 की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं. अल पचीनो की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह (Noor Alfallah) ने बेटे को जन्म दिया है. 

Famous Actor: 83 की उम्र में फेमस एक्टर बने चौथी बार पिता, 53 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म

Al Pacino Baby Boy with Noor Alfallah: हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो (Al Pacino) के घर चौथी बार किलकारियां गूंज उठी हैं. अल पचीनो 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बन गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अल पचीनो (Al Pacino Girlfriend) की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह (Noor Alfallah) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है और कपल ने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम रोमन पचीनो रखा है. गॉडफादर फेम दिग्गज स्टार अल पचीनो (Al Pacino Baby) पहले भी तीन बच्चों के पिता हैं. 

अल पचीनो की बड़ी बेटी की उम्र है 33 साल!

रिपोर्ट्स के अनुसार, अल पचीनो (Al Pacino Children) को एक्स गर्लफ्रेंड जान टैरेंट से एक बेटी हुई थी जिसका नाम जूली मैरी है. जूली मैरी की उम्र तकरीबन 33 साल है. खबरों की मानें तो अल पचीनो 22 साल के दो जुड़वा बच्चों के पिता भी है. अल पचीनो को जुड़वा बच्चे एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी'एंजेलो से हुए थे. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, फेमस हॉलीवुड स्टार अल पचीनो (Al Pacino Films) करीब एक साल से फिल्म प्रोड्यूसर नूर अल्फल्लाह को डेट कर रहे हैं. डेटिंग के करीब एक साल के बाद कपल एक बेटे के पैरेंट्स बन गए हैं. बता दें, अल पचीनो और नूर को पहली बार अप्रैल 2022 में एक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. इसी के बाद से हॉलीवुड स्टार के 54 साल छोटी फिल्म प्रोड्यूसर नूर अल्फल्लाह को डेट करने की खबरें वायरल हो रही थीं.

अल पचीनो की फेमस फिल्में

दिग्गज स्टार अल पचीनो (Al Pacino Movies) ने वर्ल्ड फेमस द गॉडफादर सीरिज जैसी कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है. अल पचीनो फिल्म स्कारफेस, सेंट ऑफ ए वुमन, हीट, सर्पिको, सी ऑफ लव, द डेविल्स एडवोकेट, द इसाइडर, एंड जस्टिस फॉर ऑल, कार्लिटोज, द पाइरेट्स ऑफ सोमालिया, हाउस ऑफ गुच्ची समेत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Trending news